क्या आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए है ? - Hindime

क्या आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए है ?

Share:
अगर आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए हो तो आब आप अपने हिसाब से उनको बदल सकते है !
जिस फोल्डर के आइकन को बदलना हो पहले उसको सेलेक्ट कीजिये और फिर राईट क्लिक कर के उसके प्रोपर्टी को क्लिक करें !


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे Costomize टैब और फिर निचे Change Icon को क्लिक करें !


Change Icon को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे बहुत सारे आईकन होंगें उनमे से आप को जो पसंद आये उसको क्लिक करदें और फिर निचे लिखे ok को क्लिक करदें !



हो गया आप का काम खत्म ! आप का पीले रंग का फोल्डर अब नए रूप में आप को नज़र आएगा !




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();