अपने कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली जानिए - Hindime

अपने कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली जानिए

Share:
HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.किसी कंप्यूटर की पूरी जानकारी लेनी हो तो आप कैसे लेंगें.आज मै आप को एक pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप किसी भी कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली सिर्फ कुछ ही क्लिक में देख सकते हैं.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे pc tools हैं जिनके उपयोग से आप किसी भी कंप्यूटर की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

क्या आप को अपने computer की जन्म कुंडली पता है

आज हम आप को एक ऐसे free software के बारे में बताएँगे जिसके द्वारा आप अपने computer की पूरी जन्म कुंडली जान सकते हैं.Speccy नाम का एक system information software है जो आप को आप के कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली बता देगा वो भी सिर्फ कुछ क्लिक में.Speccy software आप को आप के कंप्यूटर के CPU, Motherboard, RAM, Graphics Cards, Hard Disks, Optical Drives, Audio support की पूरी जानकारी देगा.

pc tools

ये Speccy software इस्तेमाल में आसन और साइज़ में सिर्फ 3.7 Mb का है आप एक बार इसका उपयोग करेंगें तो आप को पता चलेगा की ये कितने काम का pc tools है.आप इसका ब्राउसर एक्सटेंशन निचे दिए लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.hindi me blog का ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई जानकारी पढने के लिए हिंदी में ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

Link 1 - Click Here For Download Speccy software




Link 2 - Click Here For Download Speccy software




system information software,computer software information ,pc info software,hardware info software,software information for windowspc inventory,computer software and hardware information,computer analysis software,pc analysis software,pc system scanner,


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();