अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को password से lock कीजिये - Hindime

अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को password से lock कीजिये

Share:




नमस्कार दोस्तों,मेरे ब्लॉग hindime.in पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आप ने इस बात को महसूस किया होगा की काश आप के कंप्यूटर में कोई ऐसा सॉफ्टवेयर होता जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल फोल्डर को लॉक कर सकते.आज के इस पोस्ट में मै आप को computer me folder ko kaise lock karen की जानकारी दूंगा.

How to password protect a file

आप के कंप्यूटर में बहुत से ऐसे फाइल या फोल्डर होंगें जिन्हें आप दूसरों से छुपाना चाहते होंगें.आप नहीं चाहते होंगे की आप के आलावा कोई और उन फाइल फ़ोल्डर्स को देखे या उनको कॉपी पेस्ट करे.इसके लिए ये ज़रूरी है की आप अपने ऐसे फाइल और फोल्डर को पासवर्ड द्वारा लॉक कर दें.आज मै आप को एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को पासवर्ड लगा के लॉक कर सकते हैं.


File-Folder Ko Lock Karne Ka Tarika

अपने कंप्यूटर में अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को दूसरों से छुपाना चाहते हैं या दुसरे शब्दों में कहे की आप अपने कंप्यूटर के किसी फाइल को किसी और को नहीं देखने देना चाहते हैं तो आप के लिए उन्हें लॉक कर सकते हैं.वैसे इन्टरनेट की दुनिया में आप को ऐसे बहुत सारे pc tools मिल जायेंगें जिसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर के किसी भी फाइल या फोल्डर को लॉक कर सकते हैं.आज मै आप को एक ऐसे ही pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप किसी भी फाइल को लॉक कर सकते हैं.मै जिस pc tools के बारे में बताना चाह रहा हूँ उसका नाम है Easy File Locker ये एक बहुत अच्छा Free Software है.Easy file locker सॉफ्टवेयर Use करने में बहुत ही आसन और साइज़ में सिर्फ 301 Kb का है.इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर के आप इस pc tool को डाउनलोड कर सकते हैं.

folder lock




सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें



Easy File Locker Download

तो दोस्तों आप को hindime blog का ये पोस्ट computer me folder ko kaise lock karen की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस folder lock software ya folder lock app को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

password protected folder,how to password protect a file,folder locker for windows 7,make folder password protected,folder security password,how to protect a folder with password,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();