Computer Desktop के रंग रूप को बदलें सिर्फ एक क्लिक में - Hindime

Computer Desktop के रंग रूप को बदलें सिर्फ एक क्लिक में

Share:




नमस्कार दोस्तों HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.अगर आप के पास कंप्यूटर या laptop है तो आज मै आप को एक ऐसे pc tools के बारे में बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप को एक अलग रूप रंग दे सकते हैं.इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के मदद से डेस्कटॉप को अनोखे तरह से सजा सकते हैं.

मै जिस pc tools के बारे में बात कर रहा हहं उसका नाम है "Fences" ये एक free software है जिसकी सहायता से आप अपने Window 7 के desktop folders को एक अलग अंदाज़ में अरेंज कर सकते है.Fences pc tools उपयोग करने में बहुत ही आसान है आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कीजिये और इसको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कीजिये और उपयोग कीजिये.


डेस्कटॉप लेआउट कैसे बदलें

सबसे पहले आप इस pc tools को इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर के अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इंस्टाल करें.

जब सॉफ्टवेयर आप के कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाये तो उसको ओपन करें.यहाँ आप को Window layout का आप्शन नज़र आएगा उसको सेलेक्ट करें.

विंडो लेआउट सेलेक्ट करने के बाद पारदर्शिता(Transparency) और फिर रंग को सलेक्ट कीजिये.

आप का मनचाहा ले-आउट अगर आप को नहीं मिल रहा है तो आप किसी भी एक ले-आउट को सलेक्ट कर लें और फिर बाद में डेस्कटॉप पर अपने अनुसार ड्रेग कर सकते है.


डबल क्लिक करने पर आप के डेस्कटॉप के सारे फोल्डर गाएब हो जायेंगे और अगर आप उनको वापस देखना चाहते है तो दुबारा अपने डेस्कटॉप पर डबल क्लिक करें.सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.





Software डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें




दोस्तों आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस pc tools को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी पढने के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर आप को मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसको सोसल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();