Computer Me God Mode Kya Hota Hai-Puri Jankari Hindi Me - Hindime

Computer Me God Mode Kya Hota Hai-Puri Jankari Hindi Me

Share:




God Mode Windows Kya Hota Hai?आज मै आप को Pc God Mode के बारे में बताऊंगा अगर आप को नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर God Mode Kya Hota Hai? के बारे में जान जायेंगें.तो चलिए God Mode Kya Hota Hai Or Ise Kaise Chalu Karte Hain? के बारे में पूरी जानकारी पढ़ते हैं.

God Mode Kya Hota Hai

अगर आप के मन में भी God Mode Kya Hota Hai? जैसा सवाल उठता है तो मै आप को बताना चाहूँगा की God Mode विंडो आधारित कंप्यूटर में एक विशेष प्रकार का फ़ोल्डर होता है जिसमे लगभग 200 से अधिक कंप्यूटर के लिए उपयोगी टूल और सेटिंग्स होता है.इस एक फोल्डर के मदद से आप एक ही जगह से अपने कंप्यूटर के कई सेटिंग को आसानी से बदल सकते हैं उदाहरण के लिए underlying disk defragmenter को खोलना, इवेंट लॉग देखना, डिवाइस मैनेजर तक पहुंचना, ब्लूटूथ डिवाइस को जोड़ना, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण ड्राइवरों को अपडेट करना, स्क्रीन सेटिंग्स बदलना, माउस सेटिंग्स को बदलना या फ़ॉन्ट सेटिंग बदलना जैसे बहुत सारे काम और सेटिंग को एक ही जगह से बदला या कंट्रोल किया जा सकता है.


Computer Par God Mode Kaise Use Kare

तो चलिए Windows 7 में GodMode कंप्यूटर की पूरी सेटिंग एक ही विंडो में चालू करने का तरीका देखते हैं.

सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर एक फोल्डर बनाना है.आप ये फोल्डर किसी भी नाम से बना सकते हैं.

फोल्डर बनाने के बाद फोल्डर को रि-नेम करना है निचे दिए code से.यानी नए बनाये हुवे फोल्डर को राईट क्लिक करें और फिर rename के आप्शन को क्लिक करें और निचे दिए code को कॉपी कर के फोल्डर के नाम के जगह पेस्ट कर दें.

GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}

God Mode

नए बनाये फोल्डर को जैसे ही आप ऊपर दिए code से rename करेंगें आप के कंप्यूटर डेस्कटॉप पर एक GodMode नाम का फोल्डर नज़र आने लगेगा.अब आप इस फोल्डर को डबल क्लिक करें आप के सामने आप के कंप्यूटर की पूरी सेटिंग नज़र आने लगेगी.


God Mode फोल्डर को खोलने के बाद आप के सामने जो सेटिंग का विंडो खुलेगा उसमे लगभग 278 सेटिंग आप को नज़र आएगा.इतने सारे सेटिंग को एक साथ मैनेज करने में बहुत परेशानी होगी इसलिए आप खुले हुवे विंडो में सब से उपर लिखे हुवे Action Center के सामने राईट क्लिक करें फिर खुले हुवे छोटे विंडो में "Collapse All Group को क्लिक कर दें आप की पूरी सेटिंग छोटे आकर में सिमट जाएगी.




Hindi Me

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की  God Mode Kya Hota Hai Or Ise Kaise Chalu Karte Hain? अगर आप के मन में  God Mode Kya Hota Hai Or Ise Kaise Chalu Karte Hain? को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDI ME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps,
Songs, Free Movies best hindi tech blog,
best free registry cleaner,facebook,messenger for pc,
best guide of hindi computing,
best,how to Article in hindi,
computer tips and tricks for windows 7 in hindi,
computer geek,tips and tricks,
amazing,computer tips and tricks,
computer maintenance,
best tips and tricks in hindi,
android mobile price in india,
android mobile antivirus free download,
search engine optimization tips,
search engine optimization software,
search engine optimization tools.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();