Google Chrome Browser को बिना इंस्टाल किये कैसे उपयोग करें - Hindime

Google Chrome Browser को बिना इंस्टाल किये कैसे उपयोग करें

Share:
HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Google Chrome Browser का ये ज़ोरदार ट्रिक बताऊंगा.अगर आप इन्टरनेट सर्फिंग के लिए अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है.

आज दुनिया भर में इन्टरनेट के इस्तेमाल के लिए सब से ज़यादा इस्तेमाल Chrome Browser का होता है हालाँकि Chrome Browser Alternative बहुत सारे हैं लेकिन इसके बाउजुद Users Chrome Browser को सबसे ज़यादा पसंद करते हैं.जैसा की आप सब जानते हैं की किसी भी सॉफ्टवेयर या ब्राउसर को इस्तेमाल करने से पहले कंप्यूटर में डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ता है.

chrome browser alternative

जब किसी pc tools को आप अपने Computer में इंस्टाल करते हैं तो वो Pc Tools आप के कंप्यूटर के स्पेस को कम कर देता है.अगर आप का कंप्यूटर पुराना है और उसकी मेमोरी कम है तो आप उसमे ज़यादा Software Download और Install नहीं कर सकते हैं.
कंप्यूटर में जब स्पेस कम हो जाता है तो सबसे बड़ी समस्या ये होती है की कंप्यूटर की speed slow हो जाती है. कंप्यूटर ठीक से काम नहीं करता है और फिर कंप्यूटर बार बार हैंग भी होने लगता है.अगर आप अपने कंप्यूटर और ब्राउसर को हैंग होने से बचाना चाहते हैं तो आप को अपने कंप्यूटर में स्पेस खली रखना होगा.

Portable Software Kise Kahte Hain

पोर्टेबल सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती है इसलिए पोर्टेबल सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में जगह नहीं घेरते हैं.आप पोर्टेबल सॉफ्टवेयर को Pendrive में रख कर उसका उपयोग कर सकते हैं.आज मै आप को Chrome Browser Google के पोर्टेबल वर्सन के बारे में बताऊंगा और उसका Download Link भी दूंगा. जैसा की मैंने आप को बताया की Portable pc tools को Computer में डाउनलोड करने के बाद Install करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.किसी भी पोर्टेबल सॉफ्टवेयर को आप अपने Pendrive में रख के इस्तेमाल कर सकते हैं.
Portable Software की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर स्पेस को बचा सकते हैं.portable software का एक और लाभ ये है की आप इसको Pendrive के द्वारा कही भी ले जा सकते हैं या किसी भी कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल Pendrive के मदद से कर सकते हैं.अगर आप क्रोम ब्राउसर का पोर्टेबल वर्सन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.




Download





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();