फ्री विडियो कालिंग के लिए एक फ्री सॉफ्टवेर | Free Video Calling Software - Hindime

फ्री विडियो कालिंग के लिए एक फ्री सॉफ्टवेर | Free Video Calling Software

Share:




HindiMe Blog के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Free me calling aur video calling kaise kare? अगर आप कंप्यूटर के मदद से High Qwality Video Calling करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को एक सॉफ्टवेयर और वेब केम की ज़रूरत पड़ेगी.

आज के वक़्त में सारे इन्टरनेट यूजर विडियो कालिंग के द्वारा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करते हैं.विडियो कालिंग का एक्सपीरियंस कमाल का होता है इसमें कोई शक नहीं है.अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आप whatsapp जैसे एप के मदद से बहुत आसानी से Free Video Calling कर सकते हैं लेकिन अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से विडियो कालिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अलग तरह के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा.


Video Calling Kya Hota Hai

दूर बैठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से विडियो और ऑडियो के साथ बात करने को विडियो कालिंग कहते हैं.विडियो कालिंग कंप्यूटर,मोबाइल और इन्टरनेट के मदद से किया जाता है.आप के पास कंप्यूटर या मोबाइल और उसमे इन्टरनेट होना चाहिए.ठीक इसी प्रकार दुसरे तरफ बैठे आप के दोस्त और रिश्तेदार के पास भी कंप्यूटर या मोबाइल और उसमे इन्टरनेट होना चाहिए.इसके बाद आप के और आप के दोस्त के मोबाइल या कंप्यूटर में एक जैसा विडियो कालिंग एप या विडियो कालिंग सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए.

तो यहाँ सवाल ये उठता है की आप के और आप के दोस्त के कंप्यूटर में वो कौन सा सॉफ्टवेयर होना चाहिए जिसके मदद से आप दोनों एक दुसरे से विडियो कालिंग के द्वारा बात कर सके.आज मै आप को एक ऐसे ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से विडियो कालिंग के द्वारा बात कर सकते हैं.


Calling Software

Computer Ke Liye Video Calling Software

मै जिस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बात करने वाला हूँ उसका नाम है Skype.इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में किया जा सकता है.पूरी दुनिया में खास कर के कंप्यूटर यूजर विडियो कालिंग के लिए Skype Software का ही उपयोग करते हैं.



स्काइप कैसे चलाये

स्काइप को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया है और स्काइप का उपयोग करने के लिए स्काइप में अपनी आईडी बनानी होती है.आप के पास माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट होना चाहिए.माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के मदद से फ्री में बना सकते हैं.अकाउंट बनाने के बाद स्काइप को डाउनलोड कर लें और फिर उसमे signup कर लें.जब आप signup कर लेंगें तो आप के पास एक यूजर आईडी बन जाएगी जो असल में स्काइप पर आप का एड्ड्रेस होगा.

कोई भी दूसरा स्काइप यूजर आप के यूजर आईडी के मदद से आप को स्काइप पर सर्च कर सकता है या आप को कॉल कर सकता है.स्काइप पर किसी को विडियो कालिंग करने के लिए आप के दुसरे यूजर का स्काइप यूजर आईडी होनी चाहिए.तो स्काइप पर यूजर आईडी बहुत इम्पोर्टेंट होता है किसी को कॉल करने के लिए या सर्च करने के लिए.

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में स्काइप के वेबसाइट को ओपन करें.ओपन करने के बाद Create new account का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

अब आप सबसे पहले अपना नाम और ईमेल आईडी सही से टाइप करें.इसके बाद और जो दूसरी जानकारी मांगी गई हो उसको सही से भरें.यहाँ मै आप को एक बात बता दूँ की आप के नाम से ही आप का स्काइप यूजर आईडी आटोमेटिक बन जाएगी.

नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरने के बाद कैप्चा भरने का आप्शन आएगा.कैप्चा को सही सही भरें और फिर I agree – Continue पर क्लिक कर दें.अब आप का अकाउंट बन गया और आप का यूजर आईडी भी क्रिएट हो गया.अब आप को Skype for Windows पर क्लिक कर के अपने कंप्यूटर में Skype Download करना है.

Skype for Windows Download करने के बाद सेटअप को क्लिक करें और इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लें.जब ये सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें और फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से इसमें लॉग इन करें.लॉग इन करने के बाद आप अपना प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं.


Free Video Calling Software Download हो चूका है,इंस्टाल भी हो चूका है और आप की आईडी भी बन चुकी है.अब आप इस Free Video Calling Software के मदद से घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद किसी भी यूजर या अपने दोस्त से Free Video Calling कर सकते हैं.अगर आप इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग अपने लैपटॉप और मोबाइल में करेंगें तो आप को इन्टरनेट के अलावा और किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.लेकिन अगर आप इस Free Video Calling Software का उपयोग अपने कंप्यूटर में करना चाहते हैं तो आप को वेब कैम और माइक्रोफोन की ज़रूरत पड़ेगी.

तो दोस्तों आप को ये फ्री विडियो कालिंग के लिए एक फ्री सॉफ्टवेर | Free Video Calling Software की जानकारी कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताइयेगा.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Hindime Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();