तरह-तरह के लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम | - Hindime

तरह-तरह के लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम |

Share:
हम में से ज़यादा लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रौसौफ़्ट के विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन माइक्रौसौफ़्ट के विंडो के आलावा और भी बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम है उदाहरण के लिए "लिनक्स"| लिनक्स एक फ्री प्रोडक्ट है जिसको कोई भी इन्टरनेट से डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर सकता है और इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकता है |

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की सब से अच्छी बात ये है की इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एंटी वाईरस की ज़रूरत नहीं होती है अगर आप लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करते हैं तो आप को एंटी वाईरस खरीदने की ज़रूरत नहीं है क्यों की इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस तरह से बनाया गया है की इसमें वाईरस अटैक नहीं हो सकता है| आज दुनिया भर में बहुत सारे लोग और कंपनिया अपने कंप्यूटर में इन ऑपरेटिंग सिस्टम को सफलता पूर्वक इस्तेमाल कर रही हैं|
आज मै आप को कुछ ऐसे ही लिनक्स और उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम का डाउनलोड लिंक दे रहा हु ,हालाँकि मै भी कभी इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया हु लेकिन अब लगता है की माइक्रौसौफ़्ट विंडो का मोह त्याग के लिनक्स का इस्तेमाल शुरू करना पड़ेगा|   


 Download Fedora


Download Mandriva


Download Puppy Linux


Download Ubuntu


Download Linpus


Download linuxmint


Download Pinguyos


Download Zorin-os



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();