आप के कंप्यूटर का सी-डी ड्राईव कितने स्पीड से किसी सी-डी को रीड या राईट करता है? - Hindime

आप के कंप्यूटर का सी-डी ड्राईव कितने स्पीड से किसी सी-डी को रीड या राईट करता है?

Share:
क्या आप को पता है की आप के कंप्यूटर का सी-डी ड्राईव कितने स्पीड से किसी सी-डी को रीड करता है या कितने स्पीड से राईट करता है? आप के कंप्यूटर में लगे हार्ड डिस्क की स्पीड कितनी है ?आप के नेटवर्क सर्वर की स्पीड कितनी है ? 




अगर नहीं पता है या फिर आज तक आप ने ये पता करने की कोशिश नहीं की है तो आप Parkdale नाम के छोटे से सॉफ्टवेर के द्वारा उपरोक्त सारी जानकारी को बहुत ही आसानी से जान सकते हैं| अगर आप कोई पुराना कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जा रहे हो उस वक़्त ये सॉफ्टवेर आप के बहुत काम आ सकता है|

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();