आप का आधार कार्ड किसी और के पास तो नहीं है - Hindime

आप का आधार कार्ड किसी और के पास तो नहीं है

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत हैआज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप ये कैसे जान सकते हैं की आप के आधार कार्ड का दुरूपयोग तो नहीं हो रहा है.अगर आप ने Aadhaar Card बनाने के लिए अपना पंजीयन कराया है तो नामांकन के वक़्त मिले पर्ची को बहुत संभाल के रखियेगा.अपना Enrollment Number ना ही किसी को बताएं और ना ही उस नंबर को कही इन्टरनेट पर अपलोड करें क्यों की किसी को अगर आप का Enrollment Number पता चल जाये तो वो बहुत ही आसानी से आप के बारे में थोड़ी बहुत और जानकारी इकठा करके आप का आधार कार्ड Internet से Download कर सकता है और उसका बहुत आसानी से दुरूपयोग भी कर सकता है.


aadhar card form

इन्टरनेट से डाउनलोड किये गए aadhaar card के द्वारा mobile sim card लिया जा सकता है bank account खोला जा सकता है और भी कई तरह के पहचान पत्र के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं इसलिए आधार कार्ड की सुरक्षा को सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी है.अगर आप लापरवाही करेंगें तो हो सकता है की कोई और आप के आधार कार्ड का दुरूपयोग कर लें.

aadhar card

aadhaar card को online download करने की सुविधा देना है तो अच्छी बात लेकिन डाउनलोड को आसान बनाने के चक्कर में सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है.बहुत बार आप ने समाचार में देखा होगा की बहुत सारे यूजर का आधार डाटा लिक हो गया है.तो आप अगर अपने आधार की सुरक्षा को लेकर अभी तक गंभीर नहीं थे तो मै कहूँगा की अब वक़्त आ गया है की आप इस मामले में गंभीर रहें.




अपना आधार कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें

aadhar card form,aadhar card link,aadhar card address change,aadhar card password,aadhar card correction form,aadhar card application form,aadhar card bangalore,aadhar card customer care number,aadhar card customer care,aadhar card copy,adhar card print out,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();