एंड्राइड मोबाइल में हिंदी टाइप करने का तरीका : hindi voice typing - Hindime

एंड्राइड मोबाइल में हिंदी टाइप करने का तरीका : hindi voice typing

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.आज मै आप को mobile me hindi type karne ka tarika बताऊंगा.आज मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने मोबाइल में hindi type कर सकते हैं या hindi voice typing भी कर सकते हैं.

mobile me hindi typing kaise karen

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में हिंदी टाइप करना चाहते हैं तो आज ही अपने मोबाइल में Google Hindi Input tools डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.इस टूल के द्वारा आप अपने मोबाइल में हिंदी बहुत आसानी से टाइप के सकते हैं.आप चाहें तो अपने परिचित या दोस्त को हिंदी में मेसेज लिख के भेज सकते हैं.Google Hindi Input एप्स एंड्राइड मोबाइल के लिए फ्री में गूगल प्ले पर उपलब्ध है.

hindi voice typing

इस एप्स के द्वारा मोबाइल में हिंदी टाइप करना बहुत ही आसान है उदाहरण के लिए अगर आप नमस्ते लिखना चाहते हैं तो आप को इंग्लिश में namaste टाइप करना होगा और namaste टाइप करने के बाद जेसे ही स्पेस बटन को दबायेंगे वो अपने आप हिंदी के नमस्ते में बदल जायेगा.डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है,लिंक को क्लिक कर के आप hindi voice typing tools को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.







कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();