दुनियां का सबसे सस्‍ता विंडो फोन nokia lumia 520 - Hindime

दुनियां का सबसे सस्‍ता विंडो फोन nokia lumia 520

Share:

नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडो 8 स्‍मार्टफोन जिसका सब को बेसब्री से इंतज़ार था वो भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। एक हफ्ते पहले नोकिया ने ल्‍यूमिया 520 को लांच किया था। 4 इंच की टच स्‍क्रीन के साथ 520 में 1 गीगाहर्ट का क्‍वॅालकॉम स्‍नैपड्रैगन एस4 प्‍लस ड्युल कोर प्रोसेसर दिया गया है यानी आप 520 में स्‍मूद इंटरनेट सर्फिंग के साथ अपनी पसंद के गेम भी आराम से खेल सकते हैं।




अगर आप फोन में मूवी और ढेर सारे वीडियो सेव रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्‍ट्रा मैमोरी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्‍योंकि ल्‍यूमिया 520 में 8 जीबी का शानदार मैमोरी स्‍पेस दिया गया है। इसके साथ आप विंडो 8 के ढेर सारे फीचरों का मजा ले सकते हैं जैसे नोकिया मिक्‍स रेडियो, सिटी लेंस। तो अगर आप एंड्रायड फोन से बोर हो चुके है या फोन बदलना चाहते हैं तो 10499 रुपए में विंडो 8 ल्‍यूमिया 520 खरीद सकते हैं।

लूमिया 520 के कुछ खास फीचर्स------- 

1 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम क्रेट ड्युल कोर प्रोसेसर
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा

4 एक्‍स डिजिटल जूम
30 फ्रेंम एचडी वीडियो
वाईफाई इनेबल सपोर्ट विंडो 8 ओएस
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

4 इंच की आईपिएस कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन एचडी रिकार्डिंग। 







कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();