बहुत काम का सॉफ्टवेर है ये - hindime - Hindime

बहुत काम का सॉफ्टवेर है ये - hindime

Share:
HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक PDF PC TOOLS के बारे में बताऊंगा जो आप के बहुत काम आ सकता है.Doro PDF Writer एक बहुत उपयोगी सॉफ्टवेर है उन लोगो के लिए जो कंप्यूटर में हमेशा PDF फाइल बनाते हैं. इस Doro PDF Writer tools के द्वारा किसी भी file or text को पीडीऍफ़ के रूप में बदला जा सकता है.ये एक बहुत सिंपल और usefull software है.ये pc tools उपयोग करने में बहुत ही आसन है और सब से बड़ी बात ये है की इस सॉफ्टवेर को आप free download कर सकते हैं.


Doro PDF Writer का इस्तेमाल कैसे करते हैं
इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद computer/pc में कही भी इसका कोई icon आप को नज़र नहीं आएगा इस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करने का तरीका ये है की आप जिस भी फाइल को उदाहरण के लिए-

आप Microsoft Word में बने किसी file को PDF के रूप में बदलना चाहते हैं तो सब से पहले आप उस Microsoft Word में बने फाइल को ओपन करें और फिर Ctrl+P को दबाएँ

अब आप के सामने एक विंडो खुलेगा जिसमे पूछा जायेगा की आप इस पेज का प्रिंट आउट निकालना चाहते है और उसके लिए आप कौन सा प्रिंटर इस्तेमाल करना चाहते हैं.

यहाँ आप को सलेक्ट प्रिंटर आप्शन में Doro PDF Writer लिखा हुवा मिलेगा उसको क्लिक करें और उसके बाद निचे प्रिंट को क्लिक कर दें.


Doro PDF Writer असल में एक Virtual printer का काम करता है.

जब आप प्रिंट को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे आप को अपने पीडीऍफ़ फाइल का Title and Subject टाइप करना है.

अगर आप अपने PDF file में पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो पासवर्ड भी लगा सकते हैं.

पासवर्ड लगाने के लिए Encryption tab को click करें और अपना password type कर दें.

इन सब काम को करने के बाद निचे Create बटन को क्लिक कर दें.


कुछ ही सेकेण्ड में आप का microsoft word में बना फाइल PDF में बदल जायेगा.तो देखा आप ने सिर्फ कुछ step फ़ॉलो कर के ms file ko pdf file में बदला जा सकता है वो भी बहुत आसानी से.


इस सॉफ्टवेर की सब से अच्छी बात ये है की इसके द्वारा आप किसी भी कलर फाइल(रंगीन टेक्स्ट ) या फोटो को जब PDF में बदलते हैं तो वो PDF फाइल भी कलर में बनता है.ये सॉफ्टवेर 8 Mb का है और ये डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.

आप को ये जानकारी कैसी लगी,क्या आप के काम का है ये pc tools,कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस pc tools को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और pc tools की जानकरी के लिए hindi me ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();