Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare - Hindi Me Likhne Wala Apps - Hindime

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare - Hindi Me Likhne Wala Apps

Share:
इन्टरनेट की दुनिया में English Typing Kaise Sikhe के ऊपर बहुत सारे आर्टिकल और पोस्ट पब्लिश हो चुके हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को Mobile Me Hindi Typing Kaise Karen या Hindi Me Likhne Wala Apps के बारे में बताऊंगा.अगर आप एंड्राइड मोबाइल उपयोग करते हैं तो ये जानकारी आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.तो चलिए देखते हैं Mobile Me Hindi Likhne Ka Tarika Or English Keyboard Se Hindi Typing कैसे की जाती है.

जब से एंड्राइड मोबाइल आया है और देश में इन्टरनेट सस्ता हुवा है तब से इन्टरनेट की दुनिया में लोगो के बिच हिंदी को लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है.आज से कुछ साल पहले तक मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की कोई सुविधा नहीं होती थी,लेकिन अगर आज की बात की जाये तो मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की बहुत सुवासान सुविधा उपलब्ध हो गई है.

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

अगर आप एंड्राइड 4.0 या इससे नए वर्सन का एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप के लिए अब अपने मोबाइल में हिंदी टाइप करना बहुत आसान हो जायेगा क्यो कि Google ने एंड्राइड मोबाइल के लिए Google Hindi Input नाम का एक Hindi Typing App बनाया है.इस Hindi Typing App को आप Hindi Me Likhne Wala Apps भी कह सकते हैं.गूगल के इस मोबाइल एप्प के द्वारा एंड्राइड मोबाइल में बहुत आसानी से हिंदी टाइप किया जा सकता है.
इस Hindi Typing App के द्वारा Facebook ,Wechat ,Whatsup और Message कही भी हिंदी में टाइप किया जा सकता है.इस मोबाइल एप्प का उपयोग करने के लिए ये ज़रूरी है की आप का मोबाइल एंड्राइड का 4.0 या इससे नया वर्सन का हो.इस मोबाइल एप की एक और अच्छी बात ये है की इसके उपयोग से मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में Hindi And English Typing दोनों ही कर सकते हैं.

Google Hindi Input Kaise Download Kare




सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Google Hindi Input को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.जब Hindi Me Likhne Wala Apps आप के मोबाइल में इनस्टॉल हो जाये तो अब आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाये और Language Input को क्लिक करें.

hindi typing app

Language Input को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Google Hindi Input के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें.निचे स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं की कहाँ टिक करना है.
hindi and english typing

Google Hindi Input के आगे टिक करने के बाद उसी के उपर Default लिखा होगा उसको क्लिक करें.क्लिक करने के बाद Choose input method नाम का एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे Hindi transliteration को क्लिक करें और फिर निचे लिखे Set Up Input Methods को क्लिक कर दें.

अब आप के मोबाइल में Google Hindi Input की सेटिंग पूरी हो गई है.जब आप को हिंदी में टाइप करना हो आप की-बोर्ड में स्पेस बार के बायीं तरफ "अ" लिखा हुवा एक बटन होगा उसको क्लिक कीजिये हिंदी में टाइप होना शुरू हो जायेगा वापस इंग्लिश में टाइप करने के लिए उसी बटन को क्लिक कर दें.
type english write hindi

इस मोबाइल एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें हिंदी टाइप करने के लिए आप को हिंदी टाइपिंग आये ये ज़रूरी नहीं है क्यों की इसके द्वारा रोमन में टाइप किया जाता है और ये मोबाइल एप्प उसको हिंदी में बदल देता है.

उदाहरण के लिए अगर आप को नमस्ते टाइप करना है तो आप रोमन में Namaste टाइप करें, इस Hindi Me Likhne Wala Apps की एक और सबसे अच्छी बात ये है की इसका उपयोग करने के लिए मोबाइल में इन्टरनेट की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है.

बिना इन्टरनेट के इस मोबाइल एप्प के उपयोग से आप अपने मोबाइल में इंस्टाल किसी भी दुसरे एप्प्स में Hindi And English Typing कर सकते हैं.निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के आप इस Hindi Typing App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.



Google Hindi Input को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो मुझे उम्मीद है की आप Mobile Me Hindi Kaise Likhe और Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare के बारे में समझ गए होंगें.अगर आप के मन में इस Hindi And English Typing Mobile App या Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं या मुझे ईमेल कर सकते हैं.

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare|Hindi Me Likhne Wala Apps की ये जानकारी आप को कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();