Word Document Me Watermark Kaise Lagaye - Hindime

Word Document Me Watermark Kaise Lagaye

Share:




Word Document Me Watermark Kaise Lagaye

आज मै आप को Word Document Me Watermark Kaise Lagaye के बारे में बताऊंगा.अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं और अपने अधिकतर काम के लिए MS WORD का उपयोग करते हैं तो आज की ये जानकारी आप के बहुत काम आएगी.आज मै आप को एक बहुत आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी Word Document में अपने नाम का या कोई भी टेक्स्ट Watermark के रूप में लगा सकते हैं.

Ms Word Me Watermark Lagane Ka Tarika

Microsoft Word 2007/2010 के किसी Word Document में Watermark लगाने का तरीका.सब से पहले आप उस वर्ड डॉक्यूमेंट को ओपन करें जिसमे आप वॉटरमार्क लगाना चाहते हैं.वर्ड डॉक्यूमेंटको ओपन करने के बाद ऊपर टैब में Page Layout को क्लिक करें.


image watermark

Page Layout click करने के बाद निचे Page Background कॉलम में आप को वॉटरमार्क लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

image watermark

Watermark को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे निचे Custom Watermark लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

image watermark

Custom Watermark को क्लिक करने के बाद एक दूसरा छोटा विंडो खुलेगा उसमे आप को Picture या फिर Text Watermark के आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना है.अगर आप अपने डॉक्यूमेंट में Picture Watermark लगाना चाहते हो तो Picture Watermark के आप्शन को सेलेक्ट करें और फिर Select Picture को क्लिक करें और उस फोटो को ओपन करे जिसे आप वॉटरमार्क में लगाना चाहते हैं.

image watermark

और अगर आप किसी टेक्स्ट को वॉटरमार्क के तौर पर लगाना चाहते हैं तो Text Watermark के आप्शन को सेलेक्ट करें और फिर आप जो Text Watermark में लगाना चाहते हैं उसको टाइप करें उसका फॉण्ट और कलर चुने और फिर ओके दबा दें.

image watermark

तो दोस्तों आप को हिंदी में ब्लॉग का ये पोस्ट Word Document  में वॉटरमार्क कैसे लगायें|Word Document Me Watermark Kaise Lagaye आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

Watermark,photo watermark,photography watermark,image watermark,add copyright to photo,online watermark,free images without copyright and watermark,free microsoft office,buy microsoft word,microsoft office 07,microsoft word microsoft office,the latest microsoft word,new microsoft word,online microsoft word 2010,micrsoft office word,microsoft office word com,work office online,word document microsoft free download,photography watermark,image watermark,watermark maker online,photography watermark,put watermark on photo,remove watermark from photo online,how to add a watermark to photos,watermark photoshop

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();