Windows Mobility Center Ki Jankari Hindime - Hindime

Windows Mobility Center Ki Jankari Hindime

Share:
HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को कंप्यूटर और लैपटॉप की एक ट्रिक बताऊंगा जो आप के बहुत काम आएगी.वैसे देखा जाये तो किसी भी कंप्यूटर में ढेर सारी सेटिंग होती है लेकिन कुछ सेटिंग ऐसी होती हैं जिनकी ज़रूरत हमें अधिकतर पड़ती रहती है.आज मै आप को एक ऐसा computer trick बताऊंगा जिसके उपयोग से आप एक क्लिक में अपने कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सेटिंग्स को ओपन कर सकते हैं.

Computer Tips And Tricks

ये जानकारी उन कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत उपयोग साबित होगी जो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हमेशा काम करते है.कंप्यूटर के सारे ज़रूरी सेटिंग को एक ही window में खोलने के लिए हर कंप्यूटर में Windows Mobility Center नाम का फीचर होता है.इस फ़ीचर के उपयोग से कंप्यूटर और लैपटॉप के बहुत सारे ज़रूरी सेटिंग को एक ही जगह से एडजस्ट किया जा सकता है.Windows Mobility Center मइक्रोसॉफ्ट के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध होता है और इसको सिर्फ एक शॉर्टकट से खोला जा सकता है.



Window 7 Me Windows Mobility Center Kaise Open Kare

अगर आप window 7 opreting system का उपयोग करते हैं तो आप अपने कंप्यूटर में Windows Mobility Center को ओपन करने के लिए अपने pc keyboard पर एक साथ window+X बटन को दबाएँ.जैसे ही आप इस शॉर्टकट को दबएंगें आप के डेस्कटॉप पर एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे आप कई तरह के ज़रूरी सेटिंग जिनका इस्तेमाल रोज़ होता है नज़र आने लगेंगी.अब आप अपने सुविधा अनुसार इन सेटिंग्स को बदल सकते हैं.निचे दिए गए screenshot को देख कर आप समझ सकते हैं.

Mobility

Window 10 Me Windows Mobility Center Kaise Open Kare

आज कल जितने भी कंप्यूटर या laptop बाज़ार में बिकते हैं उनमे अधिकतर window 10 opreting system install रहता है.ऐसे में मुमकिन है की आप के कंप्यूटर में भी window 10 install हो.window 10 में Windows Mobility Center को खोलने के लिए window 7 का तरीका ही उपयोग में लाया जाता है.यानी आप अपने keyboard में Window+X बटन को एक साथ दबएंगें तो आप के कंप्यूटर में Windows Mobility Center ओपन हो जायेगा.निचे दिए गया screenshot window 10 Windows Mobility Center का है.
Kaise

तो दोस्तों आप को Windows Mobility Center Ki Jankari कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Windows Mobility Center को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();