10 रूपये से लेकर 1000 हजार के नोट को पहचान ने का आसान तरीका - Hindime

10 रूपये से लेकर 1000 हजार के नोट को पहचान ने का आसान तरीका

Share:



HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Nakli Note Kaise Pehchane के बारे में बताऊंगा.आज कल बाजार में 10 से लेकर 1000 रूपये तक का नकली नोट चलन में है और कई बार ये नकली नोट हमारे और आप जैसे आम आदमी के पास भी आ जाता है जिसके बारे में हमें खबर नहीं होती है.इन्टरनेट और तकनीक के इस दौर में Nakli Note Banane Ki Machine बाज़ार में बहुत आसानी से उपलब्ध है.Nakli Note Banane Ki Machine आसानी से मिलने के कारण आज बाज़ार में नकली नोटो की भरमार है.नोटबंदी के बाद बहुत हद तक नकली नोटों पर बंदिश लग गई है बाउजुद इसके नकली नोट का चलन बाज़ार में है.

असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें

नकली नोट देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत हानिकारक होते हैं इस लिए नकली नोट से बचने के लिए हर देश अपने रूपये को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा के कुछ उपाए करते हैं.रूपये पर ऐसे निशान या लिखावट छापी जाती है जिनका पूरी तरह से नक़ल करना सम्भव नहीं होता है और इन्ही सुरक्षा चिन्हों के दवारा असली और नकली नोट की पहचान होती है.भारतीय कानून के अनुसार नकली नोट रखना और उनका इस्तेमाल करना अपराध है,इसलिए किसी भी बड़े नोट को किसी दुसरे से लेने से पहले उसमे छपे सुरक्षा चिन्हों को देख लेना चाहिए.

भारतीय रूपये पर कौन कौन से सुरक्षा चिन्ह छपे होते हैं इसकी जानकारी आम आदमी तक पहुचाने के लिए रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया ने अपने वेबसाइट पर पूरी जानकारी को बहुत सरल तरीके से बताया है.रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया ने भारत के नागरिकों के लिए जो वेबसाइट बनाई है वो नकली और असली नोट को पहचानने में बहुत कारगार है.

वेबसाइट की मदद से नकली नोट की पहचान कैसे करें

सबसे पहले आप को रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया के वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर खोलना होगा.वेबसाइट का लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है.जब वेबसाइट खुल खुल जाएगी तो वहां आप को 10 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक के सारे भारतीय रुपया का फोटो नज़र आएगा.

Nakli

आप जिस भारतीय रूपये के सुरक्षा चिन्ह के बारे में जानकारी चाहते हैं उसको क्लिक कीजिये.जैसे आप 500 रूपये के सुरक्षा चिन्ह के बारे में जनना चाहते हैं तो आप 500 रूपये के नोट के फोटो को क्लिक करें.जैसे ही आप नोट को क्लिक करेंगें आप के सामने नोट की पूरी डिटेल आ जाएगी.आप रूपये के सुरक्षा चिन्ह के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.


rankl

पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करें

अगर आप रूपये के सुरक्षा चिन्ह को याद नहीं रख सकते हैं तो इसको पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और ज़रूरत के समय इसको ओपन कर के देख सकते हैं.आप को किसी नोट के नकली होने का शक है तो आप नोट के सुरक्षा चिन्ह का मिलान इस वेबसाइट या डाउनलोड किये गए पीडीऍफ़ फाइल के गाइड लाइन से कर के ये सुनिश्चित कर सकते हैं की आप के पास जो नोट है वो नकली है या असली.रूपये के सुरक्षा चिन्ह को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने के लिए आप जिस रूपये के फोटो को ओपन किये हैं वहां आप को View Poster नाम का एक बटन नज़र आएगा आप उसको क्लिक करें.रूपये का सुरक्षा चिन्ह पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा.आप इस पीडीऍफ़ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर सकते हैं और बाद में भी इसको देख सकते हैं.वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है.




वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
तो दोस्तों आप को Nakli Note Kaise Pehchane की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Nakli Note Kaise Pehchane को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.हर भारतीय के लिए ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए आप इस आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारी को ट्विटर,फेसबुक और whatsapp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क करना न भूलें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();