मोटोरोला Moto E गजब का स्मार्टफोन है ! - Hindime

मोटोरोला Moto E गजब का स्मार्टफोन है !

Share:
मोटो E 7000/- रेंज का सबसे सस्ता और बेहतरीन फीचर वाला फोन है ! फोन में 1 जीबी रैम के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 4.4 किट-कैट ऑपरेटिंग सिस्टम है ! इसका स्क्रिन 4.3 इंच HD क्वालिटी का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है और पिक्सेल डेनसिटी 256 पीपीआई है ! इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इस रेंज का यह पहला फोन है जो वॉटर रेसिस्टेंट के साथ ही स्क्रेच प्रूफ भी है!


फोन का प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्टज ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टॉरेज जिसको 32 जीबी तक का मेमरी कार्ड स्लॉट दवारा बढ़ाया जा सकता है ! फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्स्ल है पर इसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा नहीं दिया गया है ! कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी 2..0 दिया गया है !मोटोरोला मोटो E ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है ! इस फोन का टच बहुत अच्छा रिस्पॉन्सिव है यह फास्ट काम करता है और हल्के से भी टच करने पर ऐप्स खुल जाते हैं!
इस फोन में 1980mAh का बैटरी लगा है जो अच्छा पावर बैकअप देता है !

इस फोन में 3 बड़ी कमियाँ हैं जो इसको खरीदने से पहले सोचने पर मज़बूर करती हैं !

1 -> इसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा नहीं है !
2 -> इस फोन में फ्रंट कैमरा की सुविधा नहीं है !
3 -> इस फोन के बैटरी रिमूवल नहीं है यानि एक बैटरी डाउन हो जाये तो आप इसमें दूसरी बैटरी नहीं लगा सकते हैं क्यों की इसकी बैटरी बैक कवर के साथ फिक्स रहती है !

इस मोबाइल फोन को सिर्फ ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट flipkart से ख़रीदा जा सकता है जहा इसकी कीमत 6999/- रुपया है !





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();