How To Know the Last ShutDown Time Of Your Windows PC - Hindime

How To Know the Last ShutDown Time Of Your Windows PC

Share:
अगर आप को लगता है की आप की गैर मौजूदगी में कोई और आप के कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग आप को बिना बताये करता है तो आप एक छोटा सा सॉफ्टवेयर Turned On Times View को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर लें.इस सॉफ्टवेयर के दवारा आप बहुत आसानी से ये जान सकते हैं की आपका कंप्यूटर कब कब बंद, शुरू या रिस्टार्ट किया गया है.





How To Know the Last ShutDown Time Of Your Windows PC

Turned OnTimesView सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है क्यों की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है.Turned OnTimesView को डाउनलोड करने के बाण Unzip कीजिये और फिर इसके Application आइकन को क्लिक कीजिये,आप का सॉफ्टवेयर ओपन हो जायेगा जिसके बाद आप के सामने एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर के स्टार्ट और Last Shut Down Computer का टाइम लिखा होगा.


इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की इसका कोई आईकन डेस्कटॉप स्टार्ट मेनू या फिर मेनू बार कही भी नज़र नहीं आता है.डाउनलोड करने के बाद आप Turned OnTimesView के पुरे फोल्डर को किसी ऐसी जगह Copy - Pest कर दें जहाँ ये किसी को आसानी से नज़र न आये. इस सॉफ्टवेयर द्वारा अपने कंप्यूटर पर नज़र रखने के लिए इसको रन करने की भी जरुरत नहीं है.सिर्फ परिणाम देखने के लिए ही आप को इसको ओपन करना पड़ेगा.

shutdown command

ये एक छोटा 66 kb का एप्लीकेशन है और इसको इंस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं है इसको Zip फाइल के रूप में डाउनलोड कीजिये फिर Unzip कीजिये और इस्तेमाल कीजिये.अगर आप इस pc tools को अपने कंप्यूटर में उपयोग करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इसको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं.




डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();