How to create bootable usb from iso. iso फाइल से बूटेबल युएसबी ड्राइव बनायें - Hindime

How to create bootable usb from iso. iso फाइल से बूटेबल युएसबी ड्राइव बनायें

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को How to create bootable usb from iso,create bootable usb from iso के बारे में बताऊंगा.मैंने बहुत सारे यूजर को ये चीजे सर्च करते हुवे देखा है इसलिए मुझे ये पोस्ट लिखने का आइडिया आया.तो चलिए देखते हैं how to make bootable pendrive.

आज कल बहुत सारे ऐसे लैपटॉप आने लगे हैं जिनमे dvd ड्राइव नहीं होता है,ऐसे laptop में अगर कभी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना हो तो बड़ी परेशानी खाड़ी हो जाती है.dvd ड्राइव नहीं होने के कारण ऐसे mini laptop में new window install करना बहुत मुश्किल काम होता है.ऐसे laptop में विंडो इनस्टॉल करने का एक ही तरीका होता है और वो है bootable pendrive,यानी आप अपने pendrive को bootable pendrive में बदल लें और उसके मदद से अपने laptop में विंडो इनस्टॉल कर लें.

How to create bootable usb from iso





इन्टरनेट की दुनिया में आप को ऐसे बहुत सारे pc tools या pc software मिल जायेंगें जिनके उपयोग से आप अपने pendrive को bootable pendrive में बहुत आसानी से बदल सकते हैं.hindime blog के इस पोस्ट में आज मै आप को एक ऐसे ही pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने पेनड्राइव को बूटेबल बना सकते हैं वो भी बहुत आसानी से.


How to create bootable usb

जब internet से window files को download किया जाता है तो वो iso फॉर्मेट में होता है जिसे CD/DVD में बर्न करके उसके ज़रिये Computer में window को install किया जाता है.लेकिन अगर आप usb ड्राइव को बूटेबल बना लें तो CD का झमेला खत्म हो जायेगा क्यों की CD कुछ दिनों के बाद ख़राब हो जाती है ,ख़राब तो पेन ड्राइव भी हो सकता है लेकिन ये CD से ज़यादा पोर्टेबल और सुरक्षित है.

बूटेबल usb ड्राइव बनाने के लिए एक छोटा और बेहद आसान टूल WinToBootic जो आपको iso फाइल से बूटेबल usb बनाकर उसके जरिये window install करने की सुविधा देता है.बूटेबल usb ड्राइव बनाने के लिए अपने computer में पेन ड्राइव लगाइए और iso फाइल या तो ब्राउज कीजीए या Drag and Drop का इस्तेमाल कर इस पर छोड़ दीजिये.फिर एक click करने भर की देर है ये अपना काम शुरू कर आपके usb ड्राइव को बूटेबल ड्राइव में बदल देगा जिसके दवारा आप किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में आसानी से window install कर सकते हैं.



bootable usb

WinToBootic v1.2 pc tools का साइज़ सिर्फ 470 KB है और इस pc software की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसको फ्री में डाउनलोड,इनस्टॉल और उपयोग कर सकते हैं.अगर आप इस pc tools के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं या इसको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
PC Monitor को Off करने का सबसे आसान तरीका
WinToBootic की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें




WinToBootic को सीधा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो दोस्तों hindime blog का ये आर्टिकल How to create bootable usb from iso आप को कैसा लगा ? क्या ये जानकारी आप के लिए उपयोगी है ? कृपया अपनी राय कमेन्ट कर के ज़रूर दें.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

how to create bootable usb from iso,how to create bootable usb from windows 10 iso,how to create bootable usb drive,how to make usb bootable and install windows 7,how to create a bootable usb windows 8,how to create a bootable usb stick on ubuntu,how to create bootable usb drive from iso image,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();