Computer Or Laptop Ki Jasoosi Kaise Kare - Hindime

Computer Or Laptop Ki Jasoosi Kaise Kare

Share:
अगर आप किसी ऐसे कंप्यूटर पर काम करते हैं जिसका उपयोग आप के अलावा और दुसरे यूजर भी करते हैं तो मुझे लगता है की आप के उस कंप्यूटर में Drivesort windows software का होना ज़रूरी है.ये एक बहुत उपयोगी और कमाल का windows software है जिसके मदद से आप ये जान सकते हैं की आप के गैर मौजूदगी में किस यूजर ने कौन सा नया फोल्डर बनाया है.

Drivesort एक छोटा और बहुत ही उपयोगी windows software है.इसके उपयोग से आप नए बनाये गए फोल्डर का समय,साइज़ और पाथ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.इसके अलावा आप इस best software के मदद से ये भी जान सकते है है कि किसी ड्राइव या फोल्डर में सबसे बड़ी फाइल कौन सी है.

windows software

Drivesort  windows software की सबसे अच्छी बात ये है की ये साइज़ में बहुत ही छोटा है और ये पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है जिसके वजह से इसको कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है.ये windows software डाउनलोड के लिए zip file के रूप में उपलब्ध होता है आप इसको डाउनलोड करें अन ज़िप करें और उपयोग करें.अगर आप इस windows software को अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.




Drivesort को डाउनलोड करने और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें




A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips, Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();