Google Duo ये बदल देगा Video Calling की दुनिया : new apps 2019 - Hindime

Google Duo ये बदल देगा Video Calling की दुनिया : new apps 2019

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.इन्टरनेट की दुनिया में आज कल video calling बहुत आम बात हो गई है.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिनके help से video calling किया जा सकता है.दुनिया में सबसे अधिक विडियो कालिंग के लिए whatsapp video calling or imo app का उपयोग किया जाता है.

गूगल ने अपने यूजर के लिए एक video calling app लॉन्च किया है जिसका नाम google duo है.Google के अनुसार ये मोबाइल एप्प video calling के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा.Google का ये application भी Android प्लेटफ़ॉर्म पर ही काम करेगा और आप इसे Play store से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Duo में नया क्या है

Google का दावा है कि ये अब तक का सबसे फास्ट और इस्तेमाल में आसान video कालिंग application है जिसके द्वारा application 2 application विडियो कालिंग करना बहुत ही आसान है.इस application में ज्यादा तामझाम नहीं है इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे खुद ब खुद सेल्फी कैमरा ऑन हो जाएगा आपको स्क्रीन पर सिर्फ एक बटन दिखाई देगा जो कि कॉल करने के लिए होगा बाकी दुसरे application की तरह ही इससे भी आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा और अगर आप चाहें तो विडियो कालिंग के दौरान आप रियर कैमरा भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Duo Application साइज़ में सिर्फ 5MB का है और ये google play पर download के लिए free में उपलब्ध है.Google Duo की सबसे अच्छी बात ये है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आप को इसमें किसी तरह कोई अकाउंट बनाने की भी ज़रूरत नहीं है.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस video calling app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.




Click Here For Download

A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();