How To Hide Whatsapp picture/videos from your Gallery - Hindime

How To Hide Whatsapp picture/videos from your Gallery

Share:


Whatsapp तो आज कल हर वो इंसान इस्तेमाल करता है जिसके पास स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट है लेकिन Whatsapp use करने में एक बहुत ही आम समस्या है की उसमे आने वाले photo and videos अपने आप फ़ोन की गैलेरी में दिखने लगते है, जिसके कारण आपको अपने फोटो देखने में परेशानी आती है या फिर Whatsapp पर दोस्त लोग कुछ ऐसे फोटो या विडियो पोस्ट कर देते हैं जिनको घरवालो से छुपा के रखना पड़ता है ,लेकिन इस समस्या का एक छोटा सा हल है जिसके द्वारा आप अपने Whatsapp फोटो और विडियो को फ़ोन के गैलरी में दिखना बंद कर सकते हैं.

जानिये कैसे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है


सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक फाइल मैनेजमेंट Application डाउनलोड और इंस्टाल कीजिये.उदाहरण के लिए  'ES File Explorer' जिसका उपयोग मै भी करता हूँ.


1- ES File Explorer को ओपन करें.

2- खुले हुवे ES File Explorer में निचे दिए गए Whatsapp नाम के फोल्डर को ओपन करें.

3- Whatsapp नाम के फोल्डर को ओपन करने के बाद आप को उसके अंदर कई फोल्डर नज़र आयेंगे उसमे से आप Media फोल्डर को क्लिक करें.

4- अब आपको 'WhatsApp Images' और 'WhatsApp Video' नाम के फोल्डर में से WhatsApp Images फोल्डर को क्लिक करना है.

5- जब आप WhatsApp Images फोल्डर को क्लिक करेंगे तो इसमें आप को वो सारे फोटो नज़र आयेंगे जो आप के WhatsApp में आयें हैं. इसमें आप को सबसे निचे एक "+" आकार नज़र आयेगा ,उसको क्लिक करें.

6- "+" के चिन्ह को क्लिक करने पर एक छोटा सा पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमे आप को File लिखे पर क्लिक करना है.
7- File को क्लिक करने के बाद एक और new popup window खुलेगा जिसमे आप को ".nomedia" बिना किसी कोमा के टाइप करना है,जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है और फिर ok बटन दबा दें.


इतना सब करने के बाद अब आप के WhatsApp के फोटो ,फ़ोन के गैलरी में नज़र नहीं आयेंगे.

अगर आप WhatsApp के फोटो दुबारा अपने मोबाइल के गैलरी मर देखना चाहते हैं तो आप  'ES File Explorer' को ओपन करें WhatsApp फोल्डर को खोले -> Media फोल्डर को क्लिक करें WhatsApp Images को ओपन करें और फिर ".nomedia" नाम के फोल्डर को डिलीट कर दें.



A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap, Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi, computer gk quiz in hindi

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();