How to download YouTube video on Smart phone - Hindime

How to download YouTube video on Smart phone

Share:




पहले लोग कंप्यूटर पर यूट्यूब के वीडियो को देखना ज़यादा पसंद करते थे लेकिन अब लोगों की आदत बदल रही है और लोग अब you tube के विडियो को अपने मोबाइल पर ज़यादा देखते हैं और इस आदत के वजह से मोबाइल का इन्टरनेट भी बहुत जल्दी ख़तम हो जाता है.लेकिन अगर एक ही वीडियो को बार बार देखना है तो क्यों न हम उसे डाउनलोड कर लें?How to download YouTube इसके वजह से एक ही वीडियो को देखने के लिए बार बार मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और इन्टरनेट की बचत हो जाएगी.


कैसे kare

गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई ऐसे youtube downloader app मिल जाएंगे जो आपको यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड करने में मदद करते हैं! इसके अलावा आप यहाँ से भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं.अगर आप You Tube के video को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं ,लेकिन एक ही video को बार बार देखना भी चाहते हैं तो इसका भी एक उपाय है और उसका नाम है offline youtube. इस सुविधा के इस्तेमाल से आप youtube के विडियो को बाद में बिना इन्टरनेट के इस्तेमाल के चाहे जितनी बार हो देख सकते हैं.

Offline youtube विडियो देखने का तरीका

Youtube पर मौजूद हर विडियो पर offline देखने का विकल्प नहीं होता है.जिस विडियो को आप offline देख सकते हैं उस पर आप को एक तीर का निशान नज़र आएगा उसको जब आप क्लिक करेंगे तो Add to Offline का विकल्प आएगा जिसको क्लिक करने के बाद आप इस विडियो को कभी भी बिना इन्टरनेट के देख सकते हैं.




फ्री Youtube Downloader के लिए यहाँ क्लिक करें

A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();