किसी भी वेबसाइट को फोटो या पीडीऍफ़ के रूप में सेव करने का तरीका - Hindime

किसी भी वेबसाइट को फोटो या पीडीऍफ़ के रूप में सेव करने का तरीका

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.कई बार इन्टरनेट पर हमें कोई ऐसा वेबसाइट नज़र आ जाती है जिसकी सामग्री को हम अपने कंप्यूटर में सेव कर के रखना चाहते हैं जिसको बाद में देख और पढ़ सकें.अगर इस काम को Print Screen का इस्तेमाल कर के करें तो सिर्फ इमेज के रूप में ही वेब पेज को अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं वो भी एक सीमित हिस्से को.लेकिन अगर आप को पुरे वेबसाइट के सामग्री को अपने कंप्यूटर में सेव करना है तो एक तरीका है.


एक website जो आपको किसी भी Webpage को convert to pdf या JPG, PNG, TIF, BMP, GIF जैसे Image फॉर्मेट में सुरक्षित करने की सुविधा देती है.इस वेबसाइट ने के लिए आप को उस वेबसाइट का url टाइप करना है,पेज का साइज़ सेलेक्ट करना है सबसे अच्छी बात है इसके विकल्प ये आपको पीडीऍफ़ के रूप में Potrait या Landscape के बीच चुनाव करने और पेज को Letter, Legal, A4 जैसे आकारों में से किसी एक के रूप में सुरक्षित करने का विकल्प देते हैं.

Convert A Webpage To PDF

अगर आप पेज को पीडीऍफ़ के रूप में सेव करना चाहते हैं तो Convert A Webpage To PDF के लिए Convert बटन को click कर दे.थोड़ी ही देर में आपके सामने Download PDF का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के आप PDF file को अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं.अगर आप convert a webpage to pdf के लिए बार बार इस website पर जाना नहीं चाहते हैं तो इसका एक और आसान तरीका है.


अगर आप अपने computer में Chrome Web Browsers या Firefox browsers का उपयोग करते हैं तो आप इसका Extension अपने browsers में इनस्टॉल कर सकते हैं.क्रोम ब्राउसर की सबसे अच्छी बात ये है की इसके लिए बहुत सारे एक्सटेंशन उपलब्ध हैं जिनके उपयोग से बहुत सारे काम को आसानी से पूरा किया जा सकता है.

Install Chrome Extension




Install Firefox Add-On




A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for beginners, all computer tips and tricks in hindi, computer tips and tricks for windows 7 in hindi, computer geek tips and tricks, latest computer tips and tricks in hindi, computer maintenance tips and tricks, my computer tips and tricks, computer repair tips and tricks,convert web page to pdf chrome,How to Convert A Webpage To PDF,convert webpage to pdf,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();