How to Delete Two Operating System Choices on Startup - Hindime

How to Delete Two Operating System Choices on Startup

Share:


अगर किसी computer में दो operating system इंस्टाल हो तो कंप्यूटर को स्टार्ट करते वक़्त आप्शन आता है की आप कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट करना चाहते हैं !लेकिन कई बार ऐसा होता है की एक operating system को डिलीट करने के बाद भी जब हम कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो वहा दो operating system दिखाई देता है पहले की तरह ! 

इन दो operating system में सिर्फ एक ही काम करता है जो install है जब की दुसरे को अगर click किया जाये तो वो start नहीं होगा क्यों की उसको डिलीट किया जा चूका है लेकिन computer की सेटिंग को बदला नहीं गया है इसलिए डिलीट करने के बाद भी दूसरा operating system का नाम वहा दिखाई देता है !
तो आईये देखें की ड्यूल बूट computer में किसी एक operating system को केसे डिसेबल किया जाता है !


सबसे पहले Control Panel खोलें उसके बाद System को क्लिक करें और फिर खुले हुवे window में दायीं तरफ advanced system settings लिखा होगा उसको क्लिक करें !


Advanced system settings को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Advanced को क्लिक करें और फिर उसी विंडो में Startup and recovery के सामने Setting टैब को क्लिक करें !


Setting को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे पहला आप्शन जो Default operating system का है के निचे बने बॉक्स से आप उस operating system को क्लिक कीजिये जिसको आप अपने कंप्यूटर में हमेशा इस्तेमाल करना चाहते हैं ! operating system सलेक्ट करने के बाद ठीक उसके निचे Time to display list of opreting system लिखा होगा उसके आगे बने बॉक्स को अन-टिक या अन-चेक कर दीजिये फिर Ok दबा दें!



बाकि दुसरे window में भी ok कर दें,आप का काम ख़तम !अब आप जब अपने कंप्यूटर को री-स्टार्ट करेंगे तो पहले की तरह आप को operating system सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा ना ही आप को operating system की कोई लिस्ट दिखाई देगी !




How to Disable Dual Boot on Start Up,A Blog about Blogger Tricks,Computer Tips,Whatsaap Widgets, SEO, Make Money Online, Android Apps, Songs, Free Movies best hindi tech blog, best guide of hindi computing, best how to Article in hindi, best tips and tricks in hindi,how to remove two operating systems at startup in window7,how to delete one of two operating systems on same hard drive,how to delete the other windows operating system when i have two,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();