Pen Drive को lock करें बिना किसी सॉफ्टवेयर के - Hindime

Pen Drive को lock करें बिना किसी सॉफ्टवेयर के

Share:
Pendrive SD Card/Memory Card Ko Lock Kaise Kare: HindiMe Blog के आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें मेमोरी कार्ड, sd कार्ड या पेन ड्राइव को बिना किसी सॉफ्टवेयर के कैसे लॉक किया जाता है.अगर आप कंप्यूटर यूजर्स हैं तो आप के पास भी पेनड्राइव होगा और आप इसका उपयोग भी करते होंगें.

पेन ड्राइव एक पोर्टेबल मीडिया स्टोरेज गैजेट है जो की साइज़ में इतना छोटा होता है की इसको कोई भी अपने पॉकेट या पर्स में रख कर एक जगह से दुसरे जगह ले जा सकता है. इतने छोटे साइज़ के पेन ड्राइव की स्टोरेज कैपिसिटी बहुत अधिक होती है जिसके वजह से इस डिवाइस को काफी उपयोगी माना जाता है.

Pendrive SD Card/Memory Card Ko Lock Kaise Kare?


पेनड्राइव की सबसे अच्छी बात ये है की ये साइज़ में बहुत छोटा होता है लेकिन कई बार पेनड्राइव की यही खूबी इसकी सबसे बड़ी ख़ामी भी बन जाती है.साइज़ में छोटा होने और पोर्टेबल होने के कारण अक्सर यूजर्स इसे अपने पॉकेट में ले कर घूमते हैं और इस दौरान ये पॉकेट से गिर कर गुम जाता है.

अगर आप का पेनड्राइव कही गिर जाये या खो जाये तो सोचिये उसमे जो जानकारी आप ने सेव कर के राखी है वो किसी और के हाथ लग जाएगी.अगर आप के पेन ड्राइव में कोई इम्पोर्टेंट जानकारी सेव हो या आप के निजी फोटो या विडियो सेव हों और ऐसे में वो पेन ड्राइव किसी और के हाथ लग जाये तो क्या होगा?

हो सकता है की आप के जानकारी से कोई आप का गलत फायेदा उठा लें या आप के काम को ख़राब कर दे या पेन ड्राइव में सेव आप के या आप के परिवार के फोटो या विडियो का गलत उपयोग करे या फिर उन फोटो या विडियो के मदद से आप को शायद ब्लैकमेल करने की कोशिश करे.

इसलिए आज के दौर में पेन ड्राइव को लॉक कर के रखना बहुत ज़रूरी है.पेन ड्राइव को लॉक करने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आप को किसी और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है क्योकि आप के कंप्यूटर में ही एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके मदद से आप lock usb कर सकते हैं.

Pendrive SD Card/Memory Card Ko Lock Kaise Kare? How To Lock Pen Drive Without Any Software


अगर आप चाहते हैं की आप के कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी Drive को आप के सिवा कोई और नहीं खोले या आप अपने Pendrive को Password से Lock रखना चाहते हैं तो इसके लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे PC Tools उपलब्ध है.लेकिन आज मै आप को एक और तरीका बताने जा रहा हूँ जो आप के कंप्यूटर में पहले से ही मौजूद है जिसके द्वारा आप अपने Pendrive या कंप्यूटर के किसी भी ड्राइव को बिना किसी Free Pc Tools या sSoftware के Password द्वारा Lock कर सकते हैं.

How to usb encryption without any software

हर कंप्यूटर में Bitlocker का विकल्प होता है.Bitlocker के मदद से आप अपने कंप्यूटर ड्राइव या पेन ड्राइव को पासवर्ड लगा के लॉक और सुरक्षित कर सकते हैं.Bitlocker का उपयोग बहुत ही आसान है.कंप्यूटर यूजर को इसकी जानकारी नहीं होती है इसलिए लोग इसका उपयोग भी नहीं करते हैं.

Pen drive ko bina software ke kaise lock kare

तो चलिए दोस्तों देखते हैं की कैसे हम अपने कंप्यूटर ड्राइव या पेन ड्राइव को बिना किसी सॉफ्टवेयर के लॉक कर सकते हैं.पूरी प्रक्रिया ध्यान से पढियेगा.एक गलती से आप अपने कीमती डाटा से हाथ धो सकते हैं.

आप जिस कंप्यूटर ड्राइव या Pendrive को लॉक या USB Encryption करना चाहते हैं उसको right click करें.

जब आप राईट क्लिक करेंगें तो वहां आप को Turn On Bitlocker का आप्शन नज़र आएगा.आप Turn On Bitlocker को क्लिक करें.

जैसे ही आप Turn On Bitlocker को Click करेंगें एक नया विंडो ओपन हो जायेगा.


encrypted usb flash drive
नए खुले विंडो में आप को Use a Password to Unlock The Drive का आप्शन नज़र आएगा और उसके आगे एक छोटा सा बॉक्स बना होगा,box को टिक कर दें और फिर निचे Enter Your Password के आगे आप अपना वो Password Type करें जिसके द्वारा आप Lock किये गए ड्राइव या पेनड्राइव को बाद में खोल सकते हैं.
encrypted usb flash drive

पासवर्ड टाइप करने के बाद Next को क्लिक करें और फिर दुसरे खुले विंडो में Save to file को click करें ये बहुत ही महत्वपूर्ण फाइल है अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो ये फाइल काम आएगी इसलिए इस फाइल को अपने Computer में Save कर लें या फिर इसका Print Out निकाल लें.
secure usb flash drive

इसके बाद एक दूसरा Window खुलेगा उसमे Start Encrypting को Click करें.
secure usb flash drive

Start Encrypting को Click करने के बाद Drive में Password द्वारा Lock होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी,थोडा इंतज़ार करें जब तक की ये प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती.जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का Drive या पेनड्राइव का डाटा ख़राब हो जाये या फिर पेनड्राइव या Drive ही ख़राब हो जाये.
secure usb flash drive

प्रक्रिया खत्म होने के बाद आप का PC Drive या Pendrive Password Protected हो गया.अब इस PC Drive या Pendrive को बिना पासवर्ड के नहीं खोला जा सकता है.
bit locker

Turn off Bitlocker

पेनड्राइव का पासवर्ड अगर आप हटाना चाहते है पेनड्राइव को पहले की तरह बनाना चाहते है तो Drive या पेनड्राइव जिसमे आप ने Password Set किया है को Right Click करें और फिर Manage Bitlocker को Click करें.
या फिर आप कंट्रोल पैनल में जाये और वहा BitLocker Drive Encryption को click करें और फिर Password Protected Device के निचे दिए गए आप्शन में Turn off Bitlocker को क्लिक कर दें.

secure usb flash drive

अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई जो थोड़ी देर तक चलेगी.
secure usb flash drive




जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आप का Drive,या पेनड्राइव फिर पहले की तरह बिना Password के खुलने लगेगा.जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का Drive या Pendrive का डाटा ख़राब हो जाये या फिर Pendrive या Drive ही ख़राब हो जाये.



secure usb flash drive,secure usb drive,secure usb stick,password protect flash drive,encrypted usb stick,password protect usb,password protect usb drive,encrypted hard drive,pen drive password protection,secure flash drive,secure pen drive,secure usb flash drive with password,pendrive with password,secure usb key,flash drive with encryption,usb password security,hard disk encryption,encrypted external hard drives

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();