YouTube videos bina buffring ke kaise dekhe - Hindime

YouTube videos bina buffring ke kaise dekhe

Share:
HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल में youtube video bina buffring ke dekh sakte hai.इन्टरनेट के इस दौर में विडियो कंटेंट यूजर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं इसलिए विडियो का सही से चलना बहुत ज़रूरी है.गूगल ने भारत और दुनिया के उन देशो के लिए अपना नया नारा दिया है "Mazze udao data nahin" और इस नए नारे को गूगल ने अपने नए और खास video application के वजह से दिया है.google पूरी दुनिया समेत भारत में एक नया video app ले के आया है जिसका नाम है YouTube Go.


youtube go app

YouTube Go में क्या नया है

इस app की ख़ास बात ये है की इसके द्वारा YouTube video को 2G नेटवर्क या slow नेटवर्क पर बिना बफरिंग के देखा जा सकता है.गूगल के कहे अनुसार YouTube Go को भारत के उन हिस्सों के लिए लाया गया है जहाँ अभी भी 2G टाइप नेटवर्क का इस्तेमाल होता है इन्टरनेट के लिए.





हम सभी जानते हैं की 2G internet speed बहुत slow होती है और इस नेटवर्क पर YouTube video को देखना बहुत दुखद अनुभव होता है क्यों की slow internet speed के कारण विडियो चलने में बफरिंग बहुत होता है.


Google का कहना है की YouTube Go app के द्वारा slow internet speed पर भी YouTube videos को बिना बफरिंग के बहुत ही आराम से देखा जा सकता है.इस app में एक और ख़ास बात ये है की आप किसी भी विडियो को पूरा देखने से पहले उसका प्रिवियु देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं की वो विडियो आप के काम का है की नहीं ,या उसको देखना चाहिए के नहीं.

YouTube Go Se Videos Kaise Download Kare

YouTube Go से किसी भी विडियो को आप अपने मोबाइल में download कर सकते हैं ऐसा गूगल का कहना है और अगर आप चाहें तो विडियो को बाद में offline यानी बिना इन्टरनेट के देखने के लिए अपने YouTube Go में save भी कर सकते हैं.हालाँकि offline video देखने की सुविधा पहले से YouTube में भी है.


YouTube Go Ka Upyog Kaise Karte Hain

YouTube Go app को अभी भारत के users download नहीं कर सकते हैं क्यों की अभी गूगल ने YouTube Go app को भारत के लिए लाँच नहीं किया है.वैसे गूगल ने घोषणा किया है के बहुत जल्द YouTube Go भारतीय user के लिए उपलब्ध हो जायेगा.


YouTube Go को अभी डाउनलोड नहीं किया जा सकता है लेकिन अभी इसपर साइनअप ज़रूर किया जा सकता है.यानी आप अपना YouTube Go acount अभी बना सकते हैं और जब YouTube Go download के लिए उपलब्ध होगा तो इसके उपयोग कर सकते हैं.





Mazze udao, data nahin,new video sharing app,new video streaming app,video streaming app android,video streaming app for android,best video streaming app for android,best video streaming app for iphone,best video streaming device, ,YouTube Go,YouTube Go app,YouTube Go app download,YouTube Google,youtube to mp4,search engine optimization tutorial,seo tips 2014, seo tips 2013,seo tips for beginners,google seo tips, seo tips and tricks,seo tips for blogger, wordpress seo tips,seo tips blog, matt cutts seo tips,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();