Google adsense में CPC (Cost per Click) कैसे काम करता है - Hindime

Google adsense में CPC (Cost per Click) कैसे काम करता है

Share:
अगर आप अपने ब्लॉग(blog) पर google adsense लगा के कमाई करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. ब्लॉग(blog) में post लिखने से पहले क्यों की आप के लिखे गए post से ही आप को कमाई होती है. जितना अच्छा पोस्ट लिखेंगे google adsense earnings ज़यादा होगा. google adsense earnings को बढाने में CPC का बहुत बड़ा रोल होता है. आप के पोस्ट CPC फ्रेंडली होंगे तो आप की adsense earnings भी अच्छी होगी.




adwords help

CPC (Cost per Click) कैसे काम करता है 

अगर आप adsense earnings को बढ़ाना चाहते हैं तो आप को CPC के बारे में सारी बातें मालूम होनी चाहिए. बिना अच्छे CPC (cost per click) के आप अपने ब्लॉग से अच्छी adsense earnings नहीं कर सकते हैं. आप के blog पर जो ads नज़र आते हैं जब उनको कोई visitor क्लिक करता है तो ads देने वाली कम्पनी आप को क्लिक के बदले कुछ पैसे देती है और इसी को CPC कहते हैं. ऐड जो आप के ब्लॉग पर नज़र आते हैं वो आप के पोस्ट में इस्तेमाल(use) किये गए कीवर्ड के द्वारा फिक्स(fix) किये जाते हैं. इसलिए पोस्ट लिखते वक़्त ऐसे keyword का इस्तेमाल करना चाहिए जिनकी Cost per Click ज़यादा हो. अच्छे google adsense keywords को इस्तेमाल करने से ब्लॉग का adsense traffic भी ज़यादा होता जिससे आप को adsense earnings ज़यादा होगा.

इन्हें भी पढ़ें :

CPC (Cost per Click) को फिक्स कौन करता है 

Cost of google ads अगर किसी कम्पनी को ऐड देते वक़्त लगता है कि 10.00 रूपये के खर्च पर आप के ब्लॉग पर किसी व्यक्ति का आना उपयोगी है तो वो कम्पनी 10.00 रूपये को अपने अधिकतम cost per click के रूप में set कर सकती है. और जब आप इस ads code को अपने ब्लॉग पर लगाते हैं, इसके बाद कोई visitor जब उस एड्स पर क्लिक करता है तो ऐड देने वाली कम्पनी ब्लॉग के owner को payperclick 10.00 रूपये देती है. मान लीजिये आप के ब्लॉग पर 100 लोग आये और उनमे से 20 लोगों ने ऐड पर click किया तो ऐड देने वाली कम्पनी आप को 20 लोगो के payperclick के अनुसार अधिकतम 200 रूपये देगी. लेकिन असल समस्या ये है की आप को ये नहीं पता की किस keyword की cost per click ज़यादा है और किस की कम है और आप के ब्लॉग पर कौन से ads लगने है और कौन से नहीं ये भी आप के हाथ में नहीं है. ब्लॉग पर google adsense के ads लिखे गए पोस्ट के keyword पर निर्भर करता है इसलिए post में अच्छे google adsense keywords का use करना ज़रूरी है.




CPC (Cost per Click) को कैसे बढ़ाएं ?

CPC को बढाने का बस एक ही तरीका है और वो हैं अच्छी और जानकारी से भरी ऐसी पोस्ट लिखना जिसको लोग ज़यादा search करते हैं और इसके लिए आप को किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले थोडा रिसर्च कर लें. जिन शब्दों को internet पर ज़यादा search किया जाता है उनकी cost per click ज़यादा होती है. आप जिस विषय पर पोस्ट लिखने वाले हों उसके बारे में थोडा खोज बिन कर लें और फिर पोस्ट लिखते वक़्त अपने पोस्ट के बिच में उन शब्दों का use करें जिनको ज़यादा खोजा जाता है इस तरह आप के ब्लॉग पर google adsense rates per click बढ़ जायेगा.





keyword: ppc agency,cpc adsense,adsense cost per click,google adsense alternatives,google adsense cost per click,google adsense rates per click ,google ad,adsense rate per click,make money with google ads,adsense traffic,google adsense income per click,cost of google ads,make money with google blogger,adsense earnings,adsense earnings per click,youtube adsense earnings calculator,google adsense earnings,how to make money online,easy ways to make money,how can i make money,how to make quick money,how to earn money fast,google ads rates,google adsense keywords,google ads price per click,cost per click facebook ads,cost per click calculator,ppc advertising,google ads cost,pay per click programs,pay per click management services.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();