मोबाइल को माउस और की-बोर्ड में बदलें - Hindime

मोबाइल को माउस और की-बोर्ड में बदलें

Share:
HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.कभी आप का कंप्यूटर माउस अचानक ख़राब हो जाये तो आप तुरंत new mouse कहाँ से लायेंगें या आप जो काम अपने कंप्यूटर पर कर रहे थे उसको ख़राब माउस या बिना computer mouse के कैसे पूरा करेंगें, इस बारे में कभी सोचा है आप ने?




laptop keyboard price

आज मै आप को एक mobile trick बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल को एक wireless mouse और wireless keyboard में बदल सकते हैं वो भी मुफ्त में.इसके लिए आप को अपने मोबाइल में एक छोटा सा apps google play से डाउनलोड करना होगा.


  • aadhar mobile verification : घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें


  • मोबाइल को माउस और की-बोर्ड के रूप में इस्तेमाल करें

    मोबाइल को wireless mouse में कैसे बदलें अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप उसका इस्तेमाल wireless mouse और keyboard के रूप में कर सकते हैं.इसके लिए आप को अपने एंड्राइड मोबाइल में एक एप्प और अपने कंप्यूटर में एक remote mouse नाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होगा.


  • व्हाट्सएप में BLUE TICK को बंद करने का तरीका - HINDIME


  • Remote Mouse Apps को इस्तेमाल करने का तरीका

    सब से पहले आप यहाँ से अपने कंप्यूटर के लिए remote mouse software को डाउनलोड करें और उसको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे ये एक छोटा सिर्फ 300 kb का software है.

    कंप्यूटर में इंस्टाल करने के बाद remote mouse सॉफ्टवेर को यहाँ से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.


  • मोबाइल वॉल्यूम बटन के मजेदार ट्रिक्स- HINDIME


  • इसको इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर के टास्क बार में इसका एक छोटा आईकन बन जायेगा उसको राईट क्लिक करें वहा आप को show IP address लिखा हुवा मिलेगा उसको क्लिक करें.


    क्लिक करने के बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे एक ip address लिखा होगा जिसको एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल किये गए remote mouse apps में टाइप करना होगा.


  • आप का aadhar card किसी और के पास तो नहीं है?


  • कंप्यूटर के remote mouse software में नज़र आ रहे ip एड्रेस को जैसे ही आप मोबाइल के apps में टाइप कर के ok करेंगें आप का मोबाइल माउस में बदल जायेगा.इस सॉफ्टवेर और mobile app के द्वारा किसी भी एंड्राइड मोबाइल को वायर लेस माउस और की बोर्ड में बदला जा सकता है इस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए तभी ये काम करेगा.




    wireless mouse lowest price,wireless mouse gaming
    wireless mouse and keyboard combo,best budget wireless gaming mouse
    wireless keyboard and mouse flipkart,wireless gaming mouse logitech
    wireless mouse and keyboard,wireless mouse and keyboard price
    wireless keyboard for laptop,hp laptop keyboard price


    कोई टिप्पणी नहीं

    नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();