मोबाइल द्वारा चंद सेकंड में रेल टिकट बुक करें - Hindime

मोबाइल द्वारा चंद सेकंड में रेल टिकट बुक करें

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के पोस्ट में हम बात करेंगें RAILWAY MOBILE AAP की.इन्टरनेट की सुविधा के कारण आज कल हम लोग अपने मोबाइल पर ट्रेन टाइम टेबल अप्प के मदद से रेलगाड़ी का समय सारणी या रेलगाड़ी का समय  घर बैठे देख लेते हैं.इसके आलावा घर बैठे रेलवे टिकट भी बुक करा लेते हैं और इन सब में हमारी मदद करता है ट्रेन टाइम टेबल अप्प.


भारत के रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 10 जनवरी को नया मोबाइल ऐप्लिकेशन 'irctc rail connect app' लॉन्च किया है.पुराने railway ticket booking app में कई सारी मुश्किलें थी जैसे लॉग इन के लिए बार बार user id और password डालना और पुराना irctc booking app बहुत slow था और पेमेंट के ज़यादा विकल्प नहीं थे.
ट्रेन टाइम टेबल अप्प

ट्रेन टाइम टेबल अप्प IRCTC में नया क्या है

नए irctc booking app में आपको बार-बार लॉगइन करने की ज़रूरत नहीं है.जब आप new railway ticket booking app को इंस्टाल करके पहली बार ओपन करेंगे तभी आप को चार नंबर वाला एक पिन सेटअप करना होगा.इसके बाद जब भी आप irctc booking app को ओपन करेंगे तो आप को लॉग इन के लिए सिर्फ 4 अंक का पिन कोड डालना होगा.पुराने railway ticket booking app के मुकाबले नए irctc booking app के द्वारा आप ज़यादा तेज़ी से train ticket book करा सकते हैं.इस नए एप्लीकेशन के द्वारा आप को आपकी यात्रा, ट्रेन, ट्रेन रूट से जुड़ी पल-पल की अपडेट भी मिलती रहेगी.इस नए मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा टिकट कैंसिल कराना भी बेहद आसान है.


Autofill की सुविधा

Irctc rail connect app की सबसे अच्छी बात ये है की ये आपके पुराने टिकट को सेव रखता है और उन्हीं से आपकी पूरी जानकारी जुटा लेता है.जब आप कोई टिकट बुक करते हैं तो आप को एक फॉर्म में अपनी यात्रा और निजी जानकारी की पूरी डिटेल भरनी होती है.irctc rail connect app आपकी रेलवे फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी को सेव रखता है और जब आप कोई नया टिकट बुक करते हैं तो वहां आप को अपनी निजी जानकारी को भरने के लिए autofill का विकल्प मिल जायेगा.Autofill का सबसे ज़यादा फायदा आप को तत्काल टिकट बुक करने के वक़्त मिलेगा ,आपको बार-बार अपनी जानकारी भरकर वक्त नहीं खराब करना पड़ेगा.नए irctc booking app में पेमेंट के लिए 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग,डेबिट-क्रेडिट कार्ड, Paytm,मोबीक्विक आदि से भुगतान की सुविधा उपलब्ध है.




Click here for free download new irctc booking app



तो मुझे उम्मीद है की आप को आज का ये पोस्ट "मोबाइल द्वारा चंद सेकंड में रेल टिकट बुक करें" पसंद आया होगा.अगर आप के मन में Mobile Se Rail Tikat Kaise Book Kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
railway ticket booking,seat availability,railway time table,online train ticket booking indian railways,train ticket booking,irctc indian railway,train reservation availability,railway irctc,online railway ticket booking on mobile,indian irctc,railway ticket book,irctc booking app,seat availability in indian railway,train booking app,indian railways online ticket booking site,bus booking,indian irctc railway,irctc app download,download irctc app,rly time table,pnr app,irctc train booking app,indian railway booking tickets,railway live running status,irctc rail ticket booking online,railway ticket app,
tatkal railway ticket booking software,tatkal software,tatkal ticket software,irctc tatkal software,tatkal software 2016,irctc software,irctc ticket booking software,tatkal software download,ticket booking software,new tatkal software,fast tatkal ticket booking software,tatkal booking software 2016.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();