Whatsapp पर बोलकर हिंदी में टाईप करें अपना मैसेज - Hindime

Whatsapp पर बोलकर हिंदी में टाईप करें अपना मैसेज

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों इन्टरनेट पर धीरे धीरे हिंदी का चलन बढ़ता जा रहा है.आज कल मैंने बहुत सारे यूजर को hindi me kaise likhe,mobile me hindi typing kaise kare or whatsapp pr hindi me bol kar kaise type karen जैसे शब्द गूगल में सर्च करते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को whatsapp pr bol kar hindi me kaise type karen के बारे में बताऊंगा.




Whatsapp आज कल सब के लिए बहुत ही अहम् हो गया है.whatsapp के जरिऐ आप text, photo, voice note तथा videos को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं.हालाँकि आज कल लोग whatsapp पर ज़यादा type नहीं करते हैं.लेकिन जब भी कुछ टाइप करना होता है तो बङी झुंझलाहट होती है, क्योंकि text type करना लोगो को कुछ खास पसंद नहीं है.
आज मै आप को एक ऐसे application के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप बोलकर(voice to text) अपने massage को whatsapp में टाइप कर सकते हैं.Whatsapp STT नाम के इस apps के द्वारा आप हिन्दी सहित 11 language में बोल कर आप टाइप कर सकते हैं.

Whatsapp STT apps को आप google play से फ्री में डाउनलोड कर के अपने smartphone में install कर सकते हैं.Whatsapp STT application साइज़ में सिर्फ 1.3 mb का है.इसलिए ये आप के मोबाइल में जगह भी ज़यादा नहीं लेता है.





कैसे काम करता है Whatsapp STT

सबसे पहले आप Whatsapp STT application को google play से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें.
Whatsapp STT application जब इनस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें और अब अपनी पसंद की वो language चुनें, जिसमें आप अपना massage बोलकर टाईप करना चाहते हैं.

voice to text


language select करने के बाद आप को एक ‘काॅल आईकन’ वाला button नज़र आएगा उसको दबाऐं और अपना सन्देश बोलें.अपने आवाज़ को रिकॉर्ड करने के लिए आप को call button को दबा के नहीं रखना है.

voice to text

जैसे ही आपका massage खत्म होगा या आप बोलना बंद करेंगे.यह एप्प आप के द्वारा बोल के type किये गए massage की चार-पाँच काॅपी आपके सामने पेश कर देगी.इनमें से जो आपको वर्त्तनी के हिसाब से ठीक लगे उसको आप select कर के send button को click कर दें.

जब आप send button को क्लिक करेंगे तो आप के सामने whatsapp contact list नज़र आने लगेगी.आप जिसको ये massage भेजना चाहते हैं उसको select करें और ok दबा दें.

voter id card की डिटेल ऑनलाइन चेक करें और वोटर लिस्ट में अपना नाम घर बैठे जोड़ें

Whatsapp STT apps की सबसे अच्छी बात ये है की इसके द्वारा आप हिंदी भाषा में भी बहुत अच्छे से बोल के type कर सकते हैं.इस apps में spelling mistake बहुत कम होता है.




2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();