क्या आप का aadhaar card सुरक्षित है - Hindime

क्या आप का aadhaar card सुरक्षित है

Share:




आज की तारीख में आधार कार्ड सबे बड़ा और अहम् पहचान पत्र के तौर पर जाना जाने लगा है.सरकारी योजनाओ में बिना aadhaar card के हर तरह का लाभ मिलना बंद हो गया है.
aadhaar card इतना महत्वपूर्ण हो गया है की अगर आप का aadhar card details किसी और के हाथ लग जाये तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. इसलिए अपने aadhaar card or aadhar card details को संभाल के रखें. तो आज हम बात करेंगे की कैसे हम अपने aadhaar card को सुरक्षित रख सकते हैं ?






original aadhar card images

aadhaar biometric data को lock कर दें 

जब आप आधार कार्ड बनवाते हैं तो आप के उँगलियों का निशान लिया जाता है और साथ साथ आप के आँखों की भी स्केनिंग की जाती है और इस पुरे डाटा या जानकारी को सरकार के डाटा बेस में हिफाजत से सेव कर दिया जाता है.
उँगलियों के निशान और आँखों की स्केनिंग से जो जानकारी मिलती है उसको biometric data कहा जाता है. हालाँकि इस डाटा को सरकार सुरक्षित रखती है लेकिन internet का कोई भरोसा नहीं है ,कब कौन कहाँ सेंध लगा के जानकारी चोरी कर ले.इसलिए आप चाहे तो अपने aadhaar biometric data को lock कर सकते हैं. 




original aadhar card images या आधार की फोटो कॉपी देने से बचें

बिना ज़रूरत कभी भी original aadhar card images या फोटो कॉपी किसी को न दें.अगर photo copy देना ज़रूरी हो तो aadhaar card or aadhar card details के photo copy के ऊपर इस बात को ज़रूर लिख दें की आप ये photo copy किसको और किस काम के लिए दे रहें हैं.उदाहरण के लिए अगर आप mobile sim के लिए किसी दुकानदार को aadhaar का photo copy दे रहें हैं तो ,photo copy पर दूकान का नाम और sim कार्ड लेने हेतु ज़रूर लिख दें.

aadhar card details से जुडी कोई भी जानकारी किसी को न बताएं 

आप अपने aadhaar card or aadhar card details से जुडी हुई कोई भी जानकारी किसी को न बताएं.अगर कोई अपने आप को किसी bank का कर्मचारी बोल के आप को कॉल करे और आप से आप के aadhaar के बारे में जानकारी मांगे तो आप भूल के भी उनको किसी तरह की कोई जानकारी न दें. एक बाद याद रखें कोई भी bank अपने ग्राहकों से किसी भी तरह की जानकारी कभी भी फ़ोन कॉल के द्वारा नहीं मांगता है.

aadhaar self service update portal,aadhar card correction form,original aadhar card images,aadhar card download by name and pin code,aadhar card record search,aadhar card acknowledgement,other card enquiry,aadhar card number,aadhar card search,aadhaar number,aadhar card details,aadhar card information,adhar no,new aadhar card,my aadhar card,adhar card chek,aadhar card number check,adhar card enquiry,aadhaar card information,aadhaar portal,my aadhar card details,aadhar card chek,aadhaar number uid card


3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरूवार (30-03-2017) को

    "स्वागत नवसम्वत्सर" (चर्चा अंक-2611)

    पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. Procedure for Updation or Change of Address in Aadhar Card click here

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();