Opera Pc Browser का धमाकेदार अपडेट - Hindime

Opera Pc Browser का धमाकेदार अपडेट

Share:




HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को इस पोस्ट के माध्यम से इन्टरनेट ब्राउसर के बारे में बताऊंगा.इंटरनेट की दुनिया में Free Internet Browser की कमी नहीं है, एक से एक Free Browser उपलब्ध है.आज मै आप को एक ऐसे ही इन्टरनेट ब्राउसर के बारे में बताने वाला हूँ जिसका उपयोग दुनिया भर के इन्टरनेट यूजर अपने कंप्यूटर और मोबाइल में करते हैं.दुनिया में ऐसा कोई इन्टरनेट यूजर नहीं होगा जो ओपेरा ब्राउजर को नहीं जनता हो.ब्राउसिंग की दुनिया में Opera Pc Browser का बहुत नाम है.दुनिया भर में ओपेरा ब्राउजर के हज़ारों एक्टिव यूजर हैं.


क्या आप ने अपने Opera Pc Browser को अपडेट किया

अगर आप ओपेरा ब्राउसर का उपयोग करते हैं तो आप को यहाँ मै बता दूँ की Opera Browser ने अपने यूजर के लिए नया अपडेट लांच किया है.नया अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं.अगर आप ओपेरा ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आप को अपना Opera Browser अब बिलकुल अलग एक नए अंदाज़ में नज़र आएगा.लेकिन सबसे पहले आप को अपने INTERNET BROWSER को अपडेट करना होगा.ओपेरा ने अपने इस नए अपडेट का नाम रीबॉर्न (Reborn) रखा है.


Browsing और Chatting एक साथ

नए Opera Pc Browser में Messaging साइडबार दिया गया है जिसके द्वारा यूजर कई तरह के Messaging और Social Platforms का इस्तेमाल सर्फिंग और ब्राउसिंग करने के दौरान ही कर सकते हैं.उदाहरण के लिए आप फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे Messaging App को इस्तेमाल कर सकते हैं.New Opera Browser में आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से Chatting करने के दौरान ही फोटो को drag करके सेंड कर सकते हैं.


opera pc browser

Opera Pc Browser के नए सिक्योरिटी फीचर्स

ओपेरा ब्राउज़र के नए अपडेट में सिक्योरिटी को भी मज़बूत किया गया है.अगर किसी website पर HTTPS नहीं है तो browser द्वारा आप को वॉर्निंग दी जाएगी.ओपेरा के नए browser में होमपेज को स्पीड डायल के तौर पर दिया गया है और इस new update में browser के आइकन को भी एनिमेटेड बनाया गया है जो देखने में बहुत सुंदर और लुभावने हैं.अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के ओपेरा ब्राउसर के वेबसाइट पर जा सकते हैं.अगर आप ओपेरा ब्राउसर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर सकते हैं.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




browser opera,opera internet,internet browser download,download browser,opera net browser,download free browser,super fast browser,web browser free download,fast web browser,popular browser,google internet browser,latest opera version for windows 7

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();