कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली सिर्फ एक क्लिक में : Computer Ki Puri Jankari Hindi Me - Hindime

कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली सिर्फ एक क्लिक में : Computer Ki Puri Jankari Hindi Me

Share:
Hindime Blog के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Computer Ki Puri Jankari Hindi Me.अगर आप Computer Ki Jankari Hindi Me चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसको पूरा पढियेगा.

आज मै आप को एक ऐसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप पुराने कंप्यूटर और लैपटॉप की पूरी जन्मकुंडली को सिर्फ एक क्लिक में एक ही जगह देख सकते हैं.

इस तरह के सॉफ्टवेयर की ज़रूरत तब ज़यादा पड़ती है जब आप कोई पुराना कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं या किसी पुराने कंप्यूटर की पूरी जानकारी को देखना चाहते हैं.वैसे तो इस तरह के सॉफ्टवेयर इन्टरनेट की दुनिया में बहुत हैं लेकिन आज मै जिस सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूँ उसका इंटरफेस बहुत आसान है और ये उपयोग करने में भी सरल है.


Computer Ki Puri Jankari Hindi Me

कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली को अब आप सिर्फ एक क्लिक में जान सकते हैं.आज मै आप को एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर के Processor Name,Number, Cache Levels,Mainboard, Chipset,Memory Type, Size, Timings, And Module Specifications (SPD) सब के बारे में बहुत आसानी से जान सकते हैं.
Processor name

CPU-Z Software Free Download

आज हम बात करेंगे CPU-Z सॉफ्टवेयर की ,CPU-Z Software के द्वारा आप अपने कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली को जान सकते हैं.ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.

इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है क्यों की ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर है.सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.


तो आप को ये CPU-Z Software Free Download की जानकारी कैसी लगी कमेन्ट कर के ज़रूर बताइयेगा.अगर आप के मन में इस CPU-Z Software Free Download को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.



1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();