शिक्षाकर्मीयों को सरकार नियमित करने जा रही है - Hindime

शिक्षाकर्मीयों को सरकार नियमित करने जा रही है

Share:



शिक्षाकर्मीयों की नौकरी पक्की होगी

शिक्षाकर्मीयों(Educational workers) की पुराणी मांग को Government of chhattisgarh ने लगभग मान लिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ४५ हज़ार शिक्षाकर्मीयों को Regular करने जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम से बाकी राज्यों के शिक्षाकर्मीयों को भी उम्मीद बंधी है की बहुत जल्द उन्हें भी Regular किया जा सकता है.
Educational workers

जुलाई से नियमित हो सकते हैं शिक्षाकर्मी(Educational workers)

इस बात के क्यास लगाये जा रहें हैं की सरकार १३ जून को होने वाली Cabinet meeting में इस Offer को मंजूरी दे सकती है. जो शिक्षाकर्मी 8 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं उन्हें पहले Priority दिया जायेगा. Government के इस फैसले की सबसे अच्छी बात ये है की जो शिक्षाकर्मी अभी जहाँ पदस्थ हैं उन्हें वहीँ नियमित कर दिया जायेगा. Government of chhattisgarh के इस फैसले से बाकी दुसरे States के सरकारों पर भी शिक्षाकर्मीयों(Educational workers) को Regular करने का दबाव बढेगा.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();