Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare - Hindime

Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare के बारे में बताऊंगा.इन्टरनेट की दुनिया में आप को ऐसे हजारों pc tools मिल जायेंगें जिनके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर के हार्डडिस्क को हाईड कर सकते हैं.लेकिन आज मै आप को बिना कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare के बारे में बताऊंगा.


Hard Disk Drive Hide karne Ka Tarika

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ड्राइव को दुसरो के नजरो से छुपाना चाहते है,उनको हाईड करना चाहते है तो आप इस काम को बहुत ही आसानी से बिना किसी सॉफ्टवेयर के कर सकते है.निचे बताई गयी प्रक्रिया को करने के बाद आप जब my computer को खोलेंगे तो वहा आप को एक भी ड्राइव नहीं नज़र आएगा.तो चलिए Hard Disk Drive Hide karne Ka Tarika देखते हैं.अगर आप निचे दिए स्टेप को ठीक तरह से फ़ॉलो करेंगें तो आप बहुत आसानी से अपने हार्डडिस्क की दूसरों के नज़रों से छुपा सकते हैं.इस पूरी प्रक्रिया को करने से पहले आप अपने कंप्यूटर रजिस्ट्री का बैकअप ज़रूर बना लें ताकि अगर कोई गड़बड़ हुई तो आप अपने कंप्यूटर रजिस्ट्री को restore कर सके.




  • कंप्यूटर के ड्राइव को हाईड करने के लिए सब से पहले रन बॉक्स को खोले.
  • run box को खोलने के लिए आप विंडो+R बटन को दबा के भी खोल सकते हैं.
  • रन बॉक्स खोलने के बाद उस में gpedit.msc type करें और ok दबा दें.
  • ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उस में आप बायीं ओर के पेनल में User Configuration - Administrative Templates - Windows -Component - Windows Explorer को क्लिक करे.

drives

  • Windows Explorer को अंत में आप डबल क्लिक करें.
  • डबल क्लिक करने के बाद दाई ओर के पेनल को एस्क्रोल करे वहा आप को Hide these specified drives in My Computer लिखा हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करे.

hidden hard drive

  • Hide these specified drives in My Computer को डबल क्लिक करने पर एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे उपर लिखे enable के आगे बने box को टिक कर दें और फिर निचे ok को दबा दें.

hidden drive

  • हो गया काम ख़तम ये सब करने के बाद जब आप अपने desktop पर my computer को click कर के खोलेंगे तो वहा आप को आप के hard disk का एक भी drive नज़र नहीं आएगा,और जब आप को अपने drive दुबारा देखना हो उनको अन-हाईड करना हो तो आप उपर दिए गए प्रक्रिया को दुबारा कीजिये और अंत में notconfigured के आगे टिक कर दीजिये.
  • NOTE- इस पूरी प्रक्रिया को करने से पहले अपने रजिस्ट्री और कंप्यूटर का backup ज़रूर बना लें.

हार्ड डिस्क किसे कहते हैं? हार्ड डिस्क को ख़राब होने से कैसे बचाएं?


किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट हार्ड डिस्क होता है.अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आप को पता होगा की हार्ड डिस्क क्या होता है? और हार्ड डिस्क का काम क्या होता है? अगर आप को नहीं पता है तो चलिए पहले हार्ड डिस्क किसे कहते हैं? के बारे में जानकारी लेते हैं.पूरी जानकारी पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.



तो दोस्तों आप को Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare या Hard Disk Drive Hide karne Ka Tarika की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare या Hard Disk Drive Hide karne Ka Tarika को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
मोबाइल और कंप्यूटर के software फ्री में डाउनलोड करें
आप के मर्ज़ी के बिना कोई भी software install नहीं होगा
आप के कंप्यूटर के लिए free computer registry cleaner
How to burn files to cd फ्री burning सॉफ्टवेर सिर्फ 325 kb का
Best Free Registry Cleaner And Computer Cleaner
Hard Disk के Drives Icon को Desktop पर दिखाने का तरीका
Open Source Software Kise Kahte Hai
Top 150 Software फ्री डाउनलोड करें : Latest software for pc
कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करें

group policy editor download,group policy editor installer,group policy editor windows 7,group policy editor in windows 10,gpedit.msc windows 10 download,how to hide apps on android without launcher,Computer Drives,computer flash drives,computer hard drive disposal,computer floppy drive,how to use a flash drive,flash drive for iphone,computer hard drives,computer hard drive failure,computer hard drive recovery,computer hard drive repair,computer hard drive recovery services,hide hdd,hide external hard drive,hidden hard drive,disk locker,Pc Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare Or Hard Disk Drive Hide karne Ka Tarika.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();