रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करें - Hindime

रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करें

Share:



आज कल भारत के लगभग सभी railway station और Airport पर यात्रियों को free wifi internet की सुविधा दी जा रही है. आम तौर पर किसी railway station या Airport पर यात्रियों को free wifi internet सिर्फ आधे घंटे के लिए दिया जाता है. जब ये time limite ख़तम हो जाती है तो users के mobile या laptop का free internet अपने आप बंद हो जाता है.


free wifi internet

आज मैं आप को एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से किसी भी free wifi internet का इस्तेमाल time limite ख़तम होने के बाद भी किया जा सकता है.अगर आप free wifi internet का इस्तेमाल time limite ख़तम होने के बाद भी करना चाहते हैं तो आप अपने Mobile या laptop की cookies delete करके दुबारा free wifi internet का लाभ उठा सकते हैं.


हिंदी न्यूज़ एप से कमाई करने का तारका-online kamai

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();