reliance jio new phone ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त में-hindime - Hindime

reliance jio new phone ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त में-hindime

Share:



reliance jio ने अपनी 40वीं Annual General Meeting में बहुचर्चित reliance jio 4g phone लॉन्च कर दिया.लोगों को पिछले एक साल से इस reliance jio new phone का इंतज़ार था.reliance jio new phone को ले के पिछले एक साल से मिडिया में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे थे.
reliance jio new phone
reliance jio 4g phone की इफेक्टिव कीमत(reliance jio phone price) कम्पनी ने 0 रुपये रखी है, यानी जियो फोन कम्पनी द्वारा ग्राहकों को मुफ्त में दिया जायेगा, लेकिन मुफ्त में फ़ोन देने में कंपनी ने एक शर्त भी रखी है. इस फ़ोन को लेने के लिए ग्राहक को 1500 रुपये का सेक्योरिटी अमाउंट देना होगा जो 36 महीने ,यानी के तीन साल के बाद रिफंडेबल होगा.


reliance jio 4g phone की ख़ासियत

जियो फोन एक डुअल सिम फोन है जो कि 4G Volte है. इस reliance jio 4g phone में 2.4" QVGA डिस्‍प्‍ले दी गई है. कम्पनी के अनुसार इस reliance jio new phone में 512 mb की ram है और users के उपयोग के लिए 4gb की Inbuilt storage दी गई है. reliance jio new phone की सबसे बड़ी खासियत है इसका Voice commands. वॉइस कमांड एक बहुत मजेदार फ़ीचर है ,आप इस Voice commands के मदद से फ़ोन में अपनी आवाज से किसी भी नंबर पर कॉल लगा सकते हैं ,या मैसेज कर सकते हैं.


reliance jio cell phone देश की 24 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. यानी reliance jio 4g handsets में देश के 24 Language का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस reliance jio 4g phone में SOS की भी सुविधा मिलेगी. SOS की सुविधा का लाभ उठाने के लिए,keypad पर 5 number वाले बटन को लंबे समय तक दबा कर किसी भी Emergency में इसका लाभ उठाया जा सकता है. SOS button को दबाने पर आप के mobile से एक मैसेज भेजा जाता है जिसमें आप की Location दी होती है. जियो के इस फोन में ग्राहक को 153 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा. 153 रुपये के रिचार्ज के बाद ग्राहक को अनलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();