Phone battery को ओवर चार्ज होने से कैसे बचाएं - hindime - Hindime

Phone battery को ओवर चार्ज होने से कैसे बचाएं - hindime

Share:



कई बार ऐसा होता है की मोबाइल users अक्सर अपना स्मार्ट फोन चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं और स्मार्ट फोन फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जिंग पर लगा रहता है.ऐसी स्तिथि मोबाइल के लिए कतई ठीक नहीं होता है.अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज में लगा के भूल जाते हैं तो सावधान हो जाएँ,क्योकि Phone battery को ओवर चार्ज करना या मोबाइल का ओवर चार्ज होना बहुत ही खतरनाक होता है.
Phone battery ko kaise charge karen

Phone battery की ओवर चार्ज से होने वाले खतरे

  • Phone battery वक़्त से पहले खराब हो जाती है,यानी phone battery life कम हो जाती है, इसलिए कभी भी मोबाइल फ़ोन के बैट्री को 80% से ज़यादा चार्ज नहीं करना चाहिए.
  • Phone battery ओवर चार्ज होने के कारण फट सकती है.
  • किसी भी smartphone के बैट्री का फटना एक बहुत बड़ी दुर्घटना साबित हो सकता है.

अपने Phone battery को ओवर चार्ज होने से कैसे बचाएं

  • Phone battery को ओवर चार्ज होने से बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप याद रखें की आप ने कब से अपने फ़ोन को चार्ज में लगा रखा है.
  • बिच बिच में अपने फ़ोन के बैटरी लेवल को चेक करते रहें.
  • अगर आप लम्बी नींद लेने की सोच रहे हों तब आप अपने फ़ोन को चार्ज पर लगा के न छोड़ें.
  • अपने मोबाइल के बैट्री को कभी भी 100% चार्ज नहीं करें.
  • क्रोम ब्राउसर में POP UP DISABLE और ENABLE कैसे करते हैं- hindime

एप्प द्वारा Phone battery को ओवर चार्ज होने से बचाएं

आज मै आप को एक ऐसे एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने स्मार्ट फ़ोन के बैटरी को ओवर चार्ज होने से बचा सकते हैं.Full Battery & Theft Alarm नाम के इस एप्प को अगर आप अपने mobile में download और install कर लें तो ये एप्प आप को अलार्म बजा के ये बता देगा की आप का मोबाइल फुल चार्ज हो गया है.यानी फ़ोन के फुल चार्ज होने पर आप के फ़ोन में अलार्म बजने लगेगा.
Phone battery
इसके अलावा अगर कोई दूसरा इंसान आपका फोन चार्जिंग से हटाता है तो भी फोन में रिंग बजने लगेगा.इन सब के आलावा एक और खूबी है इस एप्प्स में,जब आप के फोन की बैटरी लो होने लगेगी तो आप के फ़ोन में अलार्म बजेगा जिससे आपको पता चल जाएगा की आप के फोन की बैटरी लो हो गई है.Full Battery & Theft Alarm एप्स को आप गूगल प्ले से मुफ्त में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.


2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल गुरूवार (20-07-2017) को ''क्या शब्द खो रहे अपनी धार'' (चर्चा अंक 2672) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();