7 हज़ार रुपये में 4G मोबाइल ,3GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ - Hindime

7 हज़ार रुपये में 4G मोबाइल ,3GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ

Share:


कल्ट ने अपना नया 4G VOLTE smartphone 'Beyond' लॉन्च कर दिया है। कल्ट के इस नए फ़ोन बियॉन्ड की कीमत 6,999 रुपये है इस New mobile phones को यूज़र्स 18 अगस्त से exclusive तौर पर Amazon india से खरीद सकते हैं। Amazon india site पर कल्ट बियॉन्ड के लिए Registration start हो गया है अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो 18 august के सेल के लिए आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लीजिये। इस निहायत सस्ते और बजट स्मार्टफोन में बहुत सारी खुबिया है, इस फ़ोन की सबसे मज़ेदार और अच्छी खूबी इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर और इसका New operating system android 7.0 Nouga हैं, इतने कम दाम के मोबाइल में आप को ये दोनी खूबियाँ मिल रहीं हैं ये बहुत बड़ी और अच्छी बात है।इसके फिंगरप्रिंट सेंसर के द्वारा फोन को अनलॉक करने के अलावा, पसंदीदा ऐप लॉन्च करने,तस्वीरें लेने और कॉल का जवाब देने जैसे काम किए जा सकते हैं।

नए फ़ोन की खास बातें

स्क्रीन - इस नए कल्ट बियॉन्ड स्मार्ट फ़ोन में 5.2 इंच 1280x720 Pixels Resolution वाला एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है.ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।


प्रोसेसर - इस स्मार्टफोन में आप को 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर 64 बिट प्रोसेसर और टी-720 एमपी1 जीपीयू माली है प्रोसेसर मिलेगा जो 3 जीबी रैम के साथ मिल के फ़ोन को एक जबरदस्त स्पीड देते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में फ़ाइल स्टोरेज के लिए इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।


कैमरा - अगर बात इसके कैमरे की हो तो सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और डुअल टोन एलईडी फ्लैश है जो आप को इस रेंज के दूसरे मोबाइल में नही मिलेगा,सेल्फी को और बेहतरीन बनाने के लिए इस मोबाइल में ब्यूटी मोड भी दिया गया है। फोन का बैक कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस है और ये भी डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

बैटरी - इस स्मार्ट फ़ोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक का टॉक टाइम और 425 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। अगर आप इस मोबाइल को खरीदेंगे तो कंपनी फोन खरीदने के 365 दिन के अंदर तक स्क्रीन टूटने पर वन टाइम स्क्रीन ब्रेकेज वारंटी भी दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();