computer/pc में वायरस से प्रभावित फाइल या फोल्डर को डिलीट करे चुटकियो में - Hindime

computer/pc में वायरस से प्रभावित फाइल या फोल्डर को डिलीट करे चुटकियो में

Share:



आज कल लगभग हर किसी के पास कंप्यूटर है और उसका इस्तेमाल भी लोग खूब करने लगे हैं. दुसरे मशीनों की तरह computer भी एक मशीन है और इसमें भी बड़ी छोटी खराबी आती रहती है. pc में कई तरह की परेशानी आ सकती है ,computer/pc का कोई hardware ख़राब हो सकता है या किसी software में कोई खराबी आ सकती है जिसके कारण कंप्यूटर काम करना बंद कर सकता है.
computer/pc

computer/pc में आने वाली खराबी

वैसे तो किसी भी कंप्यूटर में हजारों तरह की खराबी आ सकती है जिससे computer/pc काम करना बंद कर सकता है. hard disk ख़राब हो सकता है, ram ख़राब हो सकता है, motherboard में कोई छोटी या बड़ी खराबी आ सकती है,कंप्यूटर के Power supply में खराबी आ सकती है या फिर computer opreting system ख़राब हो सकता है. इनके आलावा Virus के कारण भी कंप्यूटर में खराबी आ सकती है.


computer/pc

Virus से होने वाली परेशानी को ठीक करें

किसी कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर का डिलीट ना होना एक ऐसी ही परेशानी है जिसके वजह से users के सिर में दर्द हो जाता है. अक्सर वायरस की वजह से इस तरह की परेशानी आती है,जब कोई फाइल या फोल्डर hard disk से या मेमोरी कार्ड या फिर pen drive से डिलीट करने पर डिलीट नहीं होता है और फिर इसके वजह से user परेशान होते हैं. आज मै आप को एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जो आपकी इस परेशानी को सेकेंडों में खत्म कर देगा. IObit Unlocker नाम के इस software के मदद से आप अपने computer/pc में किसी भी फाइल या फोल्डर को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं.


IObit Unlocker का use कैसे करें

सबसे पहले आप इस software को निचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपने कंप्यूटर में download और install कर लें. जिस फाइल को delete करना है उस पर राइट क्लिक करे. राइट क्लिक करने के बाद IObit Unlocker पर क्लिक करके उस फाइल को पहले अनलॉक करे और उसके बाद डिलीट कर दे इस तरह आप किसी भी डिलीट ना होने वाली फाइल या फोल्डर को बहुत ही आराम से डिलीट कर सकते है


http://www.iobit.com/en/iobit-unlocker.php




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();