Most Useful Tips & Tricks मोबाइल में किसी वेबसाईट का Mobile Shortcut कैसे बनायें - Hindime

Most Useful Tips & Tricks मोबाइल में किसी वेबसाईट का Mobile Shortcut कैसे बनायें

Share:
अगर आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते हैं तो आप ये बहुत अच्छी तरह से जानते होंगें की एंड्राइड मोबाइल में बहुत सारे Amazing Phone Functions होते हैं.लेकिन इन Amazing Phone Functions की जानकारी बहुत सारे मोबाइल यूजर को नहीं होती है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Technology Gyan के तहत कुछ Useful Tips & Tricks बताऊंगा.आज मै आप को Mobile Shortcut के बारे में बताऊंगा जो आप के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.

Amazing Phone Functions




हम में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो रोज अपने मोबाइल में बहुत सारे वेबसाइट को ज़रूरत के अनुसार open और close करते हैं इनमे से कई सारी ऐसी वेबसाइट भी होती हैं जिनको रोज़ खोलना पड़ता है और इन वेबसाइट को रोज़ खोलने के लिए Web browser के Address bar में रोज़ इनका एड्रेस टाइप करना पड़ता है. एक ही url को रोज़ बार बार टाइप करना काफी झंझट भरा काम हो जाता है अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या है तो आज मै उसका एक समाधान बताऊंगा.


Web browser

1.Mobile Shortcut - वेबसाईट को Android Web browser में पिन करें

आप अपने मोबाइल में जिस Web browser का इस्तेमाल करते हैं उसको open करें उसके बाद उस site को ब्राउसर में खोलें जिसको आप रोज़ खोलते हैं. जब site खुल जाये तो Ellipsis button पर क्लिक करें और फिर star icon को क्लिक करें( ये Google chrome browser का स्क्रीन शॉट है ) आप का वेबसाइट आप के ब्राउसर में पिन हो जायेगा या bookmark हो जायेगा,यानी अब आप को बार बार अपने Favorite website को open करने के लिए उसका url type करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.



2.Mobile Shortcut - Mobile Home Screen पर Site का Mobile Shortcut

ऊपर जो मैंने तरीका बताया है उसमे आप को पहले अपने mobile browser को open करना है उसके बाद आप अपने पसंद के वेबसाइट को bookmark के द्वारा या पिन किये गए शार्ट कट के द्वारा खोल सकते हैं.लेकिन अगर आप अपने पसंद के वेबसाइट का Short cut मोबाइल के होम स्क्रीन पर बना लें तो आप आपने मोबाइल के home screen से सीधा अपने पसंद के वेबसाइट को खोल सकते हैं.




सबसे पहले अपने मोबाइल में इनस्टॉल Chrome Web browser को open करें और फिर उस वेबसाइट को खोलें जिसका Short cut आप मोबाइल के home screen पर बनाना चाहते हैं. अब अपने ब्राउसर में सबसे ऊपर दाहिने तरफ नज़र आ रहे तिन बिंदु को क्लिक करे और फिर खुले हुवे window या option में से Add to Home screen को क्लिक करें.


जैसे ही आप Add to Home screen को क्लिक करेंगे एक छोटा सा पॉप अप window खुलेगा जिसमे website का नाम लिखा होगा, अगर आप चाहें तो अपने पसंद का कोई और नाम चुन सकते हैं उसके बाद ADD बटन को दबा दें.


ADD बटन को दबाने के बाद आप के मोबाइल के होम स्क्रीन पर आप के पसंद के वेबसाइट का एक Short cut बन जायेगा जिसको क्लिक कर के आप कभी भी वेबसाइट को खोल सकते हैं.







तो दोस्तों आप को ये Mobile Tips & Tricks,Useful Tips & Tricks Or Amazing Phone Functions की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इन Most Useful Tips & Tricks Or Mobile Shortcut को लेकर कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

इस पोस्ट को आप विडियो के रूप में भी देख सकते हैं-


दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं

web browser for android,fastest browser for android,fastest android browser 2017,web browser download,top 10 internet browsers,fastest web browser,web browser app,best android browser app,web browser definition in hindi,web browser for pc,web browser free download,web browser images,update browser chrome,web browser safari,web browser without ads,uc browser download for pc,uc browser android,uc browser for mobile,uc browser in hindi,uc browser india,uc browser google search.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();