Sarahah App की डाउनलोड संख्या हुई 50 लाख के पार - Hindime

Sarahah App की डाउनलोड संख्या हुई 50 लाख के पार

Share:




HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप्प के बारे में बताऊंगा जिसने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है.इस मोबाइल एप्प को लेकर लोगों में बहुत विवाद भी है.कई मोबाइल यूजर इसको एक खतरनाक मोबाइल एप्प मानते हैं जब कई मोबाइल यूजर इसके पक्ष में मजबूती से खड़े हैं.

सऊदी अरब के एक लड़के द्वारा बनाये गए App Sarahah जो की एक मैसेजिंग एप है की पूरी दुनिया में धूम मची है.Sarahah नाम के इस Mobile App को अब तक 50 लाख बार Download किया जा चूका है. इस App को बनाने वाले लड़के का नाम अल-अबीदीन तौफीक है उसके आलावा उसके दो दोस्त और हैं जो उसकी मदद कर रहें हैं. सराहह को इसी साल फ़रवरी के महीने में एक वेबसाइट के तौर पर बनाया गया था लेकिन इसकी लोकप्रियता को देख के इसका Mobile App भी बना दिया गया.

Sarahah App क्या है

अरबी भाषा में Sarahah का मतलब होता है "इमानदार". इस एप के द्वारा आप किसी को भी कुछ भी बोल सकते हैं या किसी विषय पर लोगों से उनकी बेबाक राय ले सकते हैं. इस App की सबसे अच्छी बात ये है की किसी के सवाल का जावाब जब आप देंगे तो सवाल करने वाले को आप की पहचान नहीं मिलेगी. यानी इस App के द्वारा आप अपनी Profile से जुड़े किसी भी इंसान को मैसेज भेज सकते हैं लेकिन सबसे मजेदार बात ये है की मैसेज पाने वाले को ये पता नहीं चलेगा की ये मैसेज किसने भेजा है और वो उस मैसेज का कोई जवाब भी नहीं दे सकता है.

Sarahah App कैसे काम करता है

Sarahah App पर पहले Account बनाना पड़ता है जिसमे एक Email Id और नाम की ज़रूरत पड़ती है.आप चाहें तो Sarahah के Website पर जा कर अपना अकाउंट बना सकते हैं या फिर आप अपने मोबाइल में Sarahah App Download कर के अपना अकाउंट बना सकते हैं.Sarahah Account बनाने के बाद आप अपने मन में उठ रहे सवाल को किसी से भी बेहिचक पूछ सकते हो.सराहा के लिंक को आप अपने facebook,twitter जैसे सोशल नेटवर्किंग साईट के द्वारा दूसरों तक पंहुचा सकते हैं.

Sarahah App को क्यों बनाया गया

इस एप्प को बनाने वाले ने इसका मकसद बताया की इसके ज़रिये किसी कम्पनी का कोई कर्मचारी अपने बॉस या बड़े अधिकारी को बिना किसी झिझक और डर के अपनी राय दे सके, कर्मचारी वो सारी बातें बोल सके जो वो सामने नहीं बोल सकता है.सराहा का वेब एड्रेस और app download करने का लिंक निचे दिया गया है.




sarahah webaddress




sarahah app download

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();