क्या आप जानते हैं की फेसबुक आप की जासूसी करता है - Hindime

क्या आप जानते हैं की फेसबुक आप की जासूसी करता है

Share:




फेसबुक के कमाई का एक बड़ा हिस्सा advertisement के द्वारा आता है. अगर आप फेसबुक उपयोग करते हैं तो आप ने देखा होगा कि ​पोस्ट के बीच-बीच में कई तरह के advertisement आते हैं.आज के बाद ध्यान दीजियेगा की आप के पेज पर सिर्फ उन्हीं चीजों का विज्ञापन नज़र आता है जिन्हें आप पिछले कुछ दिनों में सर्च किये होंगें या आप जिन चीजो में रूचि रखते हैं.शायद आपको नहीं मालूम है कि फेसबुक आपके प्रोफाइल से सम्बंधित जानकारी दूसरी कंपनियों और Advertising Agency को शेयर करती है और कंपनी आपकी गतिविधियों पर नजर रखती है और आपकी पसंद-नापसंद के अनुसार विज्ञापन आपके पेज पर पोस्ट करती है.


फेसबुक यूजर को यह जानकार हैरानी होगी कि कंपनी के पास उनकी पसंद और ना पासंद की पूरी लिस्ट होती है जिसे उनकी Online Browsing Habits के आधार पर तैयार किया जाता है. वैसे आप चाहे तो आंशिक तौर पर इन विज्ञापनों पर रोक लगा सकते है.इसके लिए आप अपने ब्राउजर में Do not track का ​विकल्प चुन सकते हैं या Private Browsingका सहरा ले सकते हैं.


फेसबुक को अपनी गतिविधि ट्रैक करने से रोकें

फेसबुक को आप अपनी Activity track करने से रोक सकते हैं. अगर आप Chrome or mozilla browser का use करते हैं तो आप Facebook disconnect extension का सहारा ले सकते हैं.यह एक ऐसा एक्सटेंशन है जिसे Chrome or firefox browser में इंस्टॉल कर के फेसबुक द्वारा आप की गतिविधि को ट्रैक करने से रोका जा सकता है.


Facebook advertisement को कैसे ब्लाक करें

Facebook profile पर नज़र आने वाले advertisement को डिसेबल करना बहुत मुश्किल काम है. अगर आप क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ हद तक Facebook advertisement को एक्सटेेंशन के मदद से डिसेबल कर सकते हैं.क्रोम के लिए Adblocker और F.B.(FluffBusting)Purity ऐसे एक्सटेंशन हैं जिनका उपयोग क्रोम ब्राउजर में fb विज्ञापन को रोकने के लिए किया जा सकता है.





ad blocker firefox,adblock plus google chrome,adblock for chrome,adblock chrome android,ad blocker download,adblock plus chrome,best ad blocker for chrome,ad blocker chrome,ad blocker apk,ad blocker app,best ad blocker for chrome,adblock browser,ad blocker chrome mobile,ad blocker disable,ad blocker extension,ad blocker for mac,ad blocker google chrome android,ad blocker in chrome,ad blocker in firefox,adblock plus firefox,ad blocker software.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();