facebook account ko kaise delete kare | fb account delete karne ka tarika - Hindime

facebook account ko kaise delete kare | fb account delete karne ka tarika

Share:
HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्आट में मै आप को बताऊंगा facebook account ko kaise delete kare.आज कल हर इन्यूटरनेट यूजर का facebook पर अकाउंट जरूर होता है. कई users तो अलग अलग email id से 2-3 facebook अकाउंट बना लेते हैं.बाद में ऐसे users को लगता है कि एक से ज़्यादा अकॉउंट रखना ठीक नहीं है और फिर वो अपना बाकि अकाउंट को डिलीट करना चाहते है लेकिन जानकारी के अभाव में कर नहीं पाते हैं.तो चलिए आज मै आप को बताता हूँ fb account ko kaise delete kiya jaata hai.
  • facebook ko hack hone se kaise bachaye
  • facebook account kaise banate hain
  • facebook account delete karne ka tarika
  • facebook account kaise delete karte hain
fb account delete

FB Account Delete करने का तरीका

आज मैं आप को fb account delete करने का तरीका बताऊंगा. आप इस तरीके से अपने एक से ज़्यादा facebook account को delete कर सकते हैं.Activity Log द्वारा कई चीज़ों को डिलीट किया जा सकता है.
फेसबुक में एक सुविधा है Activity Log की इस सुविधा का इस्तेमाल कर के आप एक बार में बहुत सारी पहले की घटनाओं को डिलीट कर सकते हैं.Activity Log तक जाने के लिए ऊपर के दायें कोने पर Privacy button को दबाएँ, फिर “see More Settings” को क्लिक करें, इसके बाद “Use Activity Log” पर क्लिक करें.


यहाँ आप को ऐसे बहुत सारी चीजें नज़र आएंगी जिनको आप डिलीट कर सकते हैं.उदाहरण के लिए कल आप ने किसी के पोस्ट पर कमेंट किया था वो आप को यहाँ नज़र आएगा और अगर आप उसको डिलीट करना चाहते हैं तो उसके आगे बने पेंसिल के जैसे आइकन पर क्लिक करें और फिर delete को क्लीक कर दें. अब आप के द्वारा किया गया वो कमेंट फेसबुक से तुरंत डिलीट हो जायेगा.






  • फ्री में ब्लॉग बना के ऑनलाइन कमाई करें



  • इस page तक जाने के लिए आप Search engine का सहारा ले सकते हैं या फिर Facebook Help Page पर जा के खोज सकते हैं. या आप मेरे दिए इस लिंक facebook.com/helpको क्लिक करें.

    जब आप इस लिंक को क्लिक करेंगे तो एक new window open होगा उसमे आप को Managing Your Account को क्लिक करना है, उसके बाद Deactivating or Deleting Your Account को क्लिक करना है.

    FB Account

    आब आप के सामने पांच तरह के सवाल होंगें उनमे से आप चौथे सवाल How do I permanently delete my account? को क्लिक कीजिये और फिर क्लिक करने से जो जवाब खुलेगा उसमे लिखे let us know को क्लिक कीजिये.अच्छे तरह से समझने के लिए निचे फोटो देखें.

    FB Account



    जैसे ही आप let us know को क्लिक करेंगे एक नए window में delete my account का एक बॉक्स खुल जायेगा.

     Delete करें

    delete my account को क्लिक करने के बाद आप से आप का password पूछा जायेगा, अपना password टाइप करें और फिर Captcha की प्रक्रिया को पूरा करें और फिर ok button को दबा दें.


    आप के द्वारा अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया पूरी हो गई अब आप का Account Disabled हो गया लेकिन आप का fb account अभी डिलीट नहीं हुवा है. फेसबुक आप के अकाउंट को 14 दिन बाद डिलीट करेगा.

    facebook account 14 दिन बाद क्यों डिलीट होता है

    जब आप अपने fb account को डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया कर लेते हैं तो उसके बाद फेसबुक आप के अकाउंट को टेम्प्रोरी बंद कर देता है और आप को 14 दिन का वक़्त देता है डिलीट किये गए अकाउंट को दुबारा रिकवर करने के लिए.यानी अगर आप को लगता है की आप को अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं करना चाहिए था लेकिन आप ने कर दिया तो आप 14 दिन के अन्दर अपने अकाउंट को दुबारा रिकवर कर सकते हैं.

    तो दोस्तों आप को facebook account ko kaise delete kare या fb account delete karne ka tarika की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में facebook account ko kaise delete kare | fb account delete karne ka tarika को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए hindime blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

    1 टिप्पणी:

    नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();