Top 5 Google Chrome Tips and Tricks - Hindi Me - Hindime

Top 5 Google Chrome Tips and Tricks - Hindi Me

Share:




Chrome Tips-अगर आप कंप्यूटर और Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आप ये ज़रुर जानते होंगे की आज के वक़्त में Google Chrome Browser सबसे Popular और ज़यादा उपयोग होने वाला Web Browser है. वैसे तो गूगल क्रोम ब्राउसर का इस्तेमाल बहुत सारे यूजर करते हैं लेकिन इसके कुछ ऐसे काम या ट्रिक्स हैं जिसके बारे में सब को पता नहीं है.दोस्तों HINDI ME BLOG के इस पोस्ट में आज हम कुछ ऐसे Chrome Tips के बारे में बात करेंगे जो बहुत उपयोगी और काम के हैं.

Google Chrome

1.Chrome Tips-Website Ko PDF File Me Kaise Badle-

अगर आप किसी वेब पेज या वेबसाइट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते हैं तो आप ये काम Google Chrome Browser के मदद से बहुत आसानी से कर सकते हैं.क्रोम ब्राउसर में खुले हुवे किसी भी वेबपेज को आप Pdf File में बदल के बहुत आसानी से सेव कर सकते हैं.Chrome ब्राउसर में PDF Writer inbuilt होता है.अगर आप विंडो आधारित कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी वेबसाइट को Chrome Browser में खोलने करने के बाद Keyboard में Ctrl+P को दबाएँ और अगर आप Mac User हैं तो Keyboard में Cmd+P को दबाएँ, आप का Web Page Pdf File में Convert Ho Jayega.अब आप सेव बटन के द्वारा उस PDF को अपने कंप्यूटर में सेव कर लें.


2.Chrome Tips - Unapproved Chrome Extensions को इंस्टाल करें

Chrome Browser के Latest Update Version में आप चाहें तो Unapproved Chrome Extensions को अपने ब्राउसर में Install कर सकते हैं. पुराने वर्सन के क्रोम ब्राउसर में Google Chrome Store से Approved extensions ही इंस्टाल किया जा सकता था. Unapproved Chrome Extensions को इनस्टॉल करने के लिए गूगल क्रोम में Developer Mode को चालू करना पड़ता है और फिर Extensions को क्रोम ब्राउसर में ड्रैग एंड ड्राप कर देना होता है.





3.Chrome Tips - Chrome Browser की Speed Fast करें

कई बार आप ने देखा होगा की आप का ब्राउसर बहुत Slow हो गया है, वैसे तो ब्राउसर के स्पीड के Slow होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन अधिकतर Browser में एक साथ कई Plugins या Extensions के खुले होने से ब्राउसर Slow हो जाता है. आप के ब्राउसर में कौन कौन से Plugins या Extensions चल रहें हैं या और कौन सा ऐसा`प्रोसेस है जो आप के ब्राउसर में चल रहा है इन सारी जानकरी को देखने के लिए आप Shift+Esc Key को दबाएँ. अब आप के ब्राउसर का Task Manager Open हो जायेगा जहाँ आप देख सकते हैं की आप के ब्राउसर में क्या क्या चल रहा है और आप  यहाँ से Unwanted Task को बंद कर सकते हैं.


4.Chrome Tips - Chrome का उपयोग Media Player के जैसे करें

ये Google Chrome का सबसे मजेदार Feature है. आप अपने कंप्यूटर या laptop में इनस्टॉल Chrome Browser को Multimedia Player की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने क्रोम ब्राउसर में Video,Mp3, HTML या किसी Image फाइल को Open कर सकते हैं. आप जिस फाइल को ब्राउसर में Open करना चाहते हैं उसको Browser में Drag And Drop कर दें.उदाहरण के लिए आप किसी फिल्म को ब्राउसर में देखना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउसर को ओपन करें और फिर अपने पसंद के फिल्म को Browser में Drag And Drop कर दें,आप की फिल्म ब्राउसर में प्ले हो जाएगी. ब्राउसर में किसी फाइल को ओपन करने के लिए Internet की भी ज़रूरत नहीं है.


5.Chrome Tips - किसी वेबसाइट के Cache Version को कैसे देखें

कोई ऐसी वेबसाइट जिसपर आप के काम की बहुत सारी जानकारी थी लेकिन अब वो वेबसाइट बंद हो गई है या किसी कारण वश वो वेबसाइट ओपन नहीं हो पा रही है या वो वेबसाइट Temporary Down चल रही है तो आप उसके Cached Version को Access कर सकते हैं.Cache Version को Access करने के लिए Browser के Address Bar में “Cache:” लिख के उस वेबसाइट का Url टाइप करें जिसका Cache Version आप देखना चाहते हैं.




तो आप को Chrome Tips की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप क्रोम ब्राउसर का उपयोग नहीं करते हैं तो आज से ही क्रोम ब्राउसर का उपयोग करना शुरू कर दें.अगर आप के मन में Chrome Tips को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

uc browser tricks,browser games,browser definition,types of browser,browser benchmark,browser mmorpg,browser cache,browser compatibility,browser cookies,browser cleaner,browser compatibility testing tools,browser notifications,browser notifications chrome,browser not opening,browser push notifications,browser recorder,browser update,browser web,browser 2016.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();