Mobile ko factory reset kaise karte hain | Mobile ko hard reset kaise karte hain - Hindime

Mobile ko factory reset kaise karte hain | Mobile ko hard reset kaise karte hain

Share:
दोस्तों आज कल Smartphone की तादाद और उनका इस्तेमाल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जैसे जैसे Mobile phone का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे वैसे मोबाइल में आने वाली समस्याएं और परेशानियाँ भी बढती जा रहीं हैं.आज के इस आर्टिकल में मै अप को बताऊंगा की Mobile ko factory reset kaise karte hain या mobile ko hard reset kaise karte hain.इस पोस्ट को अंत तक पढियेगा वरना जानकारी अधूरी रह जाएगी.

कुछ ऐसी परेशानियाँ हैं जो हर Phone user को परेशान करती हैं.उदाहरण के लिए Mobile speed slow हो जाना, अपने आप Smartphone का बंद हो जाना या Restart होना आदि.ऐसी समस्या अधिकतर मोबाइल में Virus के आने के वजह से होती हैं और इस तरह के परेशानी से छुटकारा पाने के लिए फोन का Data delete करना या फ़ोन को Factory data reset करना सबसे अच्छा होता है.

फ़ोन में जब किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप Phone setting में जा के अपने फ़ोन को Factory reset कर देते हैं और इस तरह आप की समस्या ठीक हो जाती है,हालाँकि Factory reset करने से मोबाइल में इंस्टाल App और बाकी दुसरे Data delete हो जाते हैं.

factory data reset

Mobile ko factory reset kaise karte hain

अगर आप अपने मोबाइल को Factory data reset करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Contect number, sms, mms जो की बहुत ही Important होता है का Backup ज़रूर बना लें.रिसेट के बाद मोबाइल का डाटा डिलीट हो जाता है इसलिए बैकअप बनाना ज़रूरी है.अगर आप मोबाइल का बैकअप लेना नहीं आता है तो आप Mobile ka full backup banane ka tarika पढ़ लें और फिर अपने मोबाइल का बैकअप बना लें.



जब आप 100% Sure हो जाये की आप का बैकअप बन गया है उसके बाद ही आप अपने मोबाइल में Factory Reset के लिए प्रक्रिया शुरू करें.मोबाइल रिसेट करने से पहले मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लें वरना आप का डाटा और बैकअप सब डिलीट हो जायेगा.



factory data reset

मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें.
सेटिंग में आप को Backup and reset का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
अब आप को Factory data reset का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
Factory data reset को क्लिक करने के बाद Reset फ़ोन का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
अगर आप के मोबाइल में पासवर्ड सेट है तो पासवर्ड डाले और Ok कर दें अब आप का मोबाइल रिसेट हो जायेगा.

Mobile ko hard reset kab karte hain

किसी भी मोबाइल में Factory reset आप तभी कर सकते हैं जब Mobile unlock हो या आप को उसका Password मालूम हो.मोबाइल में आने वाली एक और बड़ी परेशानी है Pattern lock या Mobile password का भूल जाना.अगर आप अपने मोबाइल का Pattern lock भूल गएँ तो आप क्या करेंगे? आप अपने मोबाइल को Reset भी नहीं कर सकते हैं क्यों की आप का मोबाइल तो लॉक है.ऐसे में फ़ोन को हार्ड रिसेट किया जाता है.

Mobile ko hard reset kaise karte hain

Locked Mobile के Pattern lock को तोड़ने के लिए एक तरीका है "Hard reset" आप किसी भी मोबाइल को hard reset कर के उसके लॉक को खोल सकते हैं.Hard reset करने से मोबाइल में इंस्टाल एप और बाकी दुसरे सारे डाटा डिलीट हो जाते हैं.Mobile hard reset एक तरह से फेक्ट्री रिसेट का ही दूसरा रूप है.फेक्ट्री रिसेट को मोबाइल के सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है जब की हार्ड रिसेट को मोबाइल के हार्डवेयर के द्व्रारा किया जाता है.

किसी भी मोबाइल को उसके Power button के साथ Volume Up / Volume Down Button को प्रेस कर के हार्ड रिसेट किया जाता है.अलग अलग कम्पनी के मोबाइल में प्रक्रिया थोड़ी बहुत अलग अलग हो सकती है इसलिए मैंने कुछ कम्पनियों के मोबाइल को रिसेट करने का तरीका निचे बताया है आप देख सकते हैं.
factory data reset




Samsung


  • Hard reset करने से पहले mobile को off करें.
  • उसके बाद फोन के पावर बटन व Volume Up / Volume Down Button का इस्तेमाल करें.
  • कुछ सेकेंड के उपरांत रिबूट आॅप्शन दिखेगा.
  • यहां Delete All User Data Option दिखेगा उस पर क्लिक करने पर फोन का सारा डाटा डिलीट तो होगा ही किंतु आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा.

Micromax


  • Smartphone को off करें
  • Power button के साथ वाॅल्यूम अप/वाॅल्यूम डाउन को प्रेस करें
  • Screen पर Recovery Mode Factory Mode दिखाई देंगे,आप Recovery mode का चुनाव करें
  • इससे phone reboot हो जाएगा Micromax phone के Hard reset का तरीका लगभग एक होता है

Karbonn


  • सबसे पहले मोबाइल फोन की बैटरी को 90 प्रतिशत तक चार्ज करें
  • अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करें और वाॅल्यूम बटन व कंट्रोल को प्रेस करें
  • कम से कम 10 से 15 सेकेंड के बाद आपको स्क्रीन पर Recovery menuदिखाई देगा
  • वाॅल्यूम बटन के माध्यम से Scroll option का उपयोग किया जा सकता है
  • उसके बाद Wipe Data and Factory Reset Option के बाद Reboot now option पर क्लिक करने के बाद आपका Phone hard reset हो जाएगा अर्थात फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा
  • मैन्यू से बाहर आने के लिए power button का इस्तेमाल कर सकते हैं


हार्ड रिसेट के दौरान अगर आप ने गलती की तो आप का मोबाइल ख़राब भी हो सकता है इसलिए हार्ड रिसेट किसी एक्सपर्ट से करवाना चाहिए या एक्सपर्ट के देख रेख में करना चाहिए.हार्ड रिबूट के दौरान किसी भी तरह की डाटा क्षति के लिए hindime.co उत्तरदायी नहीं होगा.तो आप को Mobile ko factory reset kaise karte hain | Mobile ko hard reset kaise karte hain की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

अगर आप के मन में Mobile ko factory reset kaise karte hain | Mobile ko hard reset kaise karte hain को लेकर कोई सवाल है तो आप निसन्कोच हो कर कमेन्ट में पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,मोबाइल की जानकारी और कंप्यूटर की जानकारी के लिए Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

इन्हें भी पढ़ें:



factory reset android phone from computer,android wipe data factory reset tool,android factory reset,how do i factory reset my iphone,android factory reset code,samsung secret codes unlock,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();