एक वेबसाइट जहाँ आप टाईपिंग सिख सकते हैं - Fast Typing Kaise Kare - Hindime

एक वेबसाइट जहाँ आप टाईपिंग सिख सकते हैं - Fast Typing Kaise Kare

Share:




HINDIME BLOG के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Computer Typing के बारे मेंआज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आप को कंप्यूटर टाइपिंग सिखने में मदद कर सकता है.वैसे आज कल इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे Best Typing Software Free में उपलब्ध हैं जिनके मदद से कोई भी pc user बहुत आसानी से टाइपिंग सिख सकता है.लेकिन आज मै आप को Online Typing Kaise Sikhe और Fast Typing Kaise Kare के बारे में बताऊंगा.

अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो टाईपिंग के महत्व के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे.आज के वक़्त में जिस कंप्यूटर यूजर की टाइपिंग कमज़ोर है वो कभी तरक्की नहीं कर सकता है और उसको रोज़ ढेर सारी परेशानिया उठानी पड़ेगी. कंप्यूटर टाइपिंग उतना मुश्किल भी नहीं होता है जितना की लोग सोचते हैं.COMPUTER LOCK करने का एक मज़ेदार ट्रीक

Fast Typing Kaise Kare

अगर आप चाहे तो सिर्फ कुछ ही दिनों में टाइपिंग मास्टर बन सकते हैं. आज कल छोटे से छोटे शहर में भी टाइपिंग सिखाने के ढेर सारे सेन्टर खुले नज़र आते हैं इन टाइपिंग सेन्टर में आप मामूली फीस दे के टाइपिंग सिख सकते हैं. ये टाइपिंग सेन्टर कुछ ही हफ़्तों में आप को टाइपिंग करना सिखा देंगे.
online typing


Online Typing Kaise Sikhe

अगर आप किसी सेन्टर पर जा के टाइपिंग नहीं सीखना चाहते हैं. या आप के पास इतना वक़्त नहीं है की आप रोज़ किसी टाइपिंग सेन्टर पर जा के टाइपिंग सिख सकें तो आप घर बैठे या ऑफिस के कंप्यूटर से ही Online Typing करना सिख सकते हैं.Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो यूजर को फ्री में ऑनलाइन टाइपिंग सिखाती हैं. आप गूगल में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट को सर्च कर के अपने लायक कोई एक वेबसाइट खोज सकते हैं. टाइपिंग सिखने जितना ही महत्वपूर्ण टाइपिंग speed को बढ़ाना भी होता है. अगर आप की टाइपिंग स्पीड कम होगी तो आप किसी काम को पूरा करने में बहुत सारा वक़्त लगा देंगें.

Typing Speed Ko Kaise Increase Kar Sakte Hai

Typing Speed को बढाने का कोई ट्रिक या आसान तरीका नहीं है.Typing Speed को आप सिफ प्रेक्टिस के द्वारा ही बढ़ा सकते हैं.आप अपने कंप्यूटर पर बहुत सारा टाइपिंग कर के Speed बढाने की प्रेक्टिश कर सकते हैं. आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी अपने Typing Speed को बढ़ा सकते हैं.आप http://www.keybr.com/ इस वेबसाइट पर जा के टाइपिंग की प्रेक्टिस कर सकते हैं और अपने Typing Speed को बढ़ा सकते हैं.ये वेबसाइट उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी है जिनकी टाईपिंग स्पीड अच्छी नहीं है या फिर उन बच्चो के लिए है जो की-बोर्ड टाईपिंग सीखना चाहते हैं.वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है.

online typing

तो आप को Fast Typing Kaise Kare या Fast Typing Kaise Karte Hai की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस Typing Wala Website को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.HINDI ME BLOG के आगे के पोस्ट में मै और भी बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ इसलिए HINDI ME BLOG को आज ही बुकमार्क और सब्सक्राइब कर लें.




वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें


online typing jobs,online typing jobs free registration,online typing master,typingmaster online test,typing test download,online typing test in english,india typing test,online typing test in hindi,hindi typing test online kruti dev,online typing games,fun typing games,speed typing games,online typing course,typing institute in bilaspur chhattisgarh.

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (15-09-2017) को
    "शब्द से ख़ामोशी तक" (चर्चा अंक 2728)
    पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हिन्दी दिवस की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();