WhatsApp में Read receipts को डिसेबल कैसे करें? blue tick के बिना मैसेज पढ़ें - Hindime

WhatsApp में Read receipts को डिसेबल कैसे करें? blue tick के बिना मैसेज पढ़ें

Share:
HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.आज हम एक best whatsapp tricks के बारे में बात करेंगें.आप में से लगभग सारे लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज़रूर करते होंगें.जो भी whatsapp का इस्तेमाल करता है वो Read receipts के बारे में ज़रुर जानता होगा.Read receipts व्हाट्सएप का एक बहुत उपयोगी फ़ीचर्स हैं. लेकिन कुछ यूजर्स के लिए यह प्राइवेसी का मुददा या यूँ कह लीजिये की जी का जंजाल बन जाता है.

blue tick




मान लें कि कोई आपको whatsapp पर एक मैसेज भेजता है और आप उसके मैसेज को open करके पढ़ तो लेते हैं लेकिन तुरंत जवाब नहीं देना चाहते,तो आप तुरंत offline हो जायेंगे और अगर आप किसी और से कोई ज़रूरी चैट कर रहे होंगे तो आप चिंतित रहेंगे की सामने वाला कहीं नाराज़ न हो जाये क्योकि वो आप का स्टेटस ” Online” देख रहा है और ब्लू टिक को देख के वो ये भी जान गया है की आप ने उसका मैसेज पढ़ लिया है लेकिन फिर भी आपने अभी तक उनके मैसेज का रिप्‍लाई नहीं दिया.

ऐसे में आप को मैसेज भेजने वाला शायद ये मान लेगा कि आपने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है.अगर आप के सामने भी ऐसे हालात पैदा होते हैं तो आज मै आप को दो ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप blue tick को ट्रिगर करके अपने दोस्तों के भेजे मैसेज को पढ़ सकते हैं. यानी आप किसी के भेजे हुवे मैसेज को पढ़ लेगें लेकिन उसको पता नहीं चलेगा.यानी उसको blue tick के बजाये ब्लैक टिक ही नज़र आएगा.

Disable Read Receipts In Whatsapp

Read receipts disable कर के आप बिना सेंडर को जनाये आप उसके भेजे हुवे व्हाट्सएप मैसेजेस को बहुत आसानी से पढ़ सकते हैं.blue tick के द्वारा ही किसी को इस बात की जानकारी मिलती है की उसके मैसेज को पढ़ा गया है की नहीं.

Read receipts disable करने का तरीका

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें और Settings को क्लिक करें उसके बाद आप Accounts पर क्लिक करें और फिर Privacy पर क्लिक करें. अब आप को ‘Read Receipts’ लिखा नज़र आएगा,उसके आगे बने बॉक्स को अनचेक कर दें.
blue tick

Read receipts को डिसेबल करके किसी के मैसेज को जब आप पढ़ते हैं तो भेजने वाले को पता नहीं चलता है की उसके मैसेज को पढ़ा गया है की नहीं.लेकिन दोस्तों Read receipts disable करने से एक परेशानी आप के सामने भी खड़ी हो जाती है.जब आप अपने व्हाट्सप्प के Read receipts को डिसेबल कर देते हैं तब आप भी ये नहीं जान सकते हैं की आप के भेजे हुवे मैसेज को कब पढ़ा गया है.यानी आप जब किसी को मेसेज भेजते हैं तो उसके पढ़ने के बाद आप को blue tick नज़र आता है लेकिन Read receipts disable होने के बाद आप को भी ब्लू टिक नज़र नहीं आएगा.

तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर आप को WhatsApp में Read receipts को डिसेबल कैसे करें? blue tick के बिना मैसेज पढ़ें की जानकारी पसंद आई है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोसल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें.





कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();